देशभर में कोरोना के मामलों की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन लोगों के सामने अभी भी कई जरूरी सामान की कमी बनी हुई है. ऐसे में कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स भी इससे पीछे नहीं हैं. इस बीच देवोलीना भट्टाचार्य को एक बयान पर गुस्सा आ गया है. उन्होंने इस बयान को लेकर ट्वीट भी किया है. हालांकि उनके इस ट्वीट को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ बहुत ज्यादा नाराज हो गए हैं.


दरअसल ये पूरा विवाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के एक बयान से शुरू हुआ है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि वह रोजाना गोमूत्र पीती हैं इसलिए उन्हें अभी तक कोरोना नहीं हुआ है. इस पर देवोलीना ने ट्वीट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. देवोलीना ने ट्वीट किया, 'मैं सच में निशब्द हूं... बस करो... मजाक बनाकर रख दिया है.' देवोलीना ने अपने इस ट्वीट में एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है. जिसकी हेडिंग है- गोमूत्र कोविड से बाचाता है.






देवोलीना के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आई है. एक यूजर ने लिखा, 'जिसमें जिसकी श्रद्धा और जिस पर जिसको भरोसा अपनी अपनी सोच अपना अपना तरीका.' देवोलीना ने इस पर जवाब दिया, 'श्रद्धा और अंधविश्वास में काफी अंतर होता है. श्रद्धा अपनी जगह दवाई अपनी जगह. बस अपना एक पॉइंट साबित करने के लिए कुछ भी प्रमोट नहीं कर सकते हैं.'






साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 'गौमूत्र पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. मैं खुद भी गौमूत्र अर्क लेती हूं और इसलिए मुझे अभी तक कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ी और ना ही मुझे अभी तक कोरोना हुआ है.' साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, 'कुछ लोग मेरे गायब होने की बात कर रहे हैं. साथ ही मेरे ऊपर इनाम घोषित कर रहे हैं. ये लोग संवैधानिक अपराध कर रहे हैं, उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता.'


ये भी पढ़ें-


रेखा के रुप में नज़र आईं Geeta Kapoor, मांग में लगे सिंदूर के पीछे के बताई पूरी कहानी


पत्नी रुचिका की प्रेग्नेंसी पर Shaheer Sheikh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस बारे में बात ना ही करें तो ठीक...