Watch: टीवी की पार्वती ने पतली कमरिया पर दिखाए किलर मूव्स, अब तक का सबसे सिजलिंग लुक देख फैंस हुए मदहोश
Puja Banerjee Instagram: पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) की एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. पूजा (Puja) का बेहद ही सिजलिंग लुक देख फैंस दिल हार रहे हैं.
![Watch: टीवी की पार्वती ने पतली कमरिया पर दिखाए किलर मूव्स, अब तक का सबसे सिजलिंग लुक देख फैंस हुए मदहोश Devon Ke Dev Mahadev Fame Puja Banerjee Sizzling Dance Video Creation Buzz On Social Media Watch: टीवी की पार्वती ने पतली कमरिया पर दिखाए किलर मूव्स, अब तक का सबसे सिजलिंग लुक देख फैंस हुए मदहोश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/3939595476286a19999bb88210c75384_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Puja Banerjee Instagram Dance Video: पॉपुलर टीवी शो देवों के देव महादेव (Devon Ke Dev...Mahadev) में पार्वती की भूमिका निभा पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकीं पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर पूजा बनर्जी (Puja Banerjee On Social Media) को खूब एक्टिव देखा जाता है. सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो से लोगों को दीवाना बनाने वाली पूजा बनर्जी (Puja Banerjee Instagram) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऐसी वीडियो शेयर की है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. पूजा बनर्जी (Puja BanerjeeVideo) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अपने दोस्तों के संग जरूर ट्राई करें.
पूजा बनर्जी ने वीडियो में पतली कमरिया गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में न सिर्फ पूजा (Puja Banerjee Latest Video) को गाने के बोल पर थिरकते हुए देखा गया बल्कि डेनिम जींस के संग उन्हें ब्रालेट में देख फैंस के होश उड़ गए. पूजा सिर्फ अकेली नजर नहीं आ रही हैं बल्कि उनके संग उनके फ्रेंड्स भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने ट्रांसपेरेंट टॉप में फोटो शेयर कर खलबली मचा दी थी.
View this post on Instagram
तस्वीर में उनके हुस्न का जादू देख फैंस अपना दिल हार बैठे थे. इतना ही नहीं बल्कि पूजा फोटो में बेहद ही गॉर्जियस लग रही थीं. टीवी सीरीयल और फिल्मों के अलावा पूजा बनर्जी (Puja BanerjeeTv Show) को सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखा जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर पूजा अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद भी करते हैं और लगातार कमेंट्स की बौछार भी करते हैं.
ये भी पढ़ें :- सिंगल नहीं हैं Gehraiyaan एक्टर Siddhant Chaturvedi, बोले- इस वजह से पब्लिक में नहीं पकड़ पाऊंगा गर्लफ्रेंड का हाथ
ये भी पढ़ें :-ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन Kiara Advani ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, पानी जैसा हुस्न देख फैंस का मचला दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)