(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhaakad On OTT : बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी कंगना की 'धाकड़', अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़
Dhaakad On Zee5 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने तमाम कसीदे पड़े थे.
Dhaakad On Zee5 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने तमाम कसीदे पड़े थे और अपने एक्शन सीन्स के तारीफों के बुल बांध रखे थे. कहा जा रहा था कि कंगना ने इस फिल्म में हॉलीवुड के टक्कर के एक्शन सीन्स किए हैं.
खैर रिलीज़ से पहले 'धाकड़' को लेकर इतना बज़ था कि लगा था कि ये फिल्म तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. लेकिन जब 'धाकड़' रिलीज़ हुई तो हुआ इसका एकदम उल्टा. रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो छोड़िए फिल्म मुश्किल से 2.58 करोड़ा का बिजनेस कर पाई और आखिर में थिएटर्स से हटा दी गई.
अब पर्दे पर बुरी तरह पिटने के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद अब 'धाकड़' को Zee5 का सहारा मिला है. फिल्म को अब 1 जुलाई को Zee5 पर रिलीज़ किया जाएगा. जी5 के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसके साथ ये जानकारी दी गई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 85 करोड़ के बडे़ बजट में बनी 'धाकड़' से फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है. कंगना रनौत स्टारर धाकड़ फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. लेकिन यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम रही. कंगना की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गई. इस फिल्म की नाकामयाबी से मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, 85 करोड़ रुपये की मोटी लागत से बनी धाकड़ महज़ 2.58 करोड़ की कमाई कर सकी. जिसके आधार पर इस फिल्म के मेकर्स को 78 करोड़ का बड़ा नुकसान हुआ. इस वजह से धाकड़ के निर्माता को काफी घाटा झेलना पड़ा है.