ग्रुप के साथ किया डांस
ज्यादातर वीडियो में धनश्री अकेली ही डांस करती नज़र आती हैं लेकिन इस बार वो ग्रुप में परफॉर्म कर रही हैं. तितलियां गाने पर डांस की ये वीडियो धनश्री ने तीन दिन पहले ही अपलोड की है लेकिन इस अब तक 24 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने पर धनश्री का डांस काफी पसंद किया जा रहा है.
वहीं इस वीडियो की तारीफ में लोग रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने मज़ेदार कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने लिखा कि युजवेंद्र भाई को भी डांस कराए. वहीं सरगुन मेहता और जाने माने कोरियोग्राफर धर्मेश ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया. सरगुन ने कहा आई लव यू एंड लव दिस वीडियो. तो वही धर्मेंश ने वीडियो देख बोला - खतरनाक.
22 दिसंबर को हुई युजवेंद्र और धनश्री की शादी
2020 के आखिरी महीने की 22 तारीख को ही युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी हुई है. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए दुबई चले गए थे. जहां से भी उन्होंने काफी तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं अब वापस आने के बाद धनश्री अपनी डांस एकेडमी पर भी ध्यान दे रहीं हैं और एक के बाद एक कई वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. युजवेंद्र और धनश्री की प्रेम कहानी की शुरुआत इसी डांस एकेडमी से हुई है. इसी के जरिए लॉकडाऊन के दौरान दोनों करीब आए थे और फिर अचानक से दोनों की मंगनी की ख़बर आई. वहीं साल के आखिर में दोनों ने सात फेरे भी ले लिए.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary के नए गाने चंद्रावल ने रिलीज़ होते मचा दी धूम, 2 दिनों में लाखों बार देखा गया गाना