क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और इंटरनेट सेंशेसन धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. हाल में उनकी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह इमोशनल और रोते हुए नजर आ रही हैं. ये तस्वीर एक स्टेडियम में आईपीएल देखने के दौरान की है.
दरअसल, धनश्री के ये आंसू भारतीय क्रिकेटर और गेंदबाज युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन को लेकर आए. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2021 में पहली बार विकेट्स ली और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. वह रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रहे थे. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं. युजवेंद्र भी इसी टीम का हिस्सा हैं.
धनश्री वर्मा की आंखो से आए आंसू
युजवेंद्र चहल ने केकेआर खिलाफ खेले गए मैच में चार ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. इस सीजन में उन्होंने पहली बार विकेट लिया. जैसे ही उन्होंने पहला विकेट लिया, स्टेडियम में मौजूद धनश्री वर्मा इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंस बहने लगे. वह आंसुओं को रोक नहीं पाईं. धनश्री के रोने की तस्वीर कैप्चर हो गई और जिसके बाद इंटरनेट पर छा गई.
यहां देखिए धनश्री वर्मा की तस्वीर-
बता दें कि धनश्री वर्मा सोशल मीडिया स्टार हैं. उनकी डांसिंग वीडियोज के लोग दीवाने हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस कपल की कई फनी वीडियोज लोगों को काफी पसंद आती रही हैं.
पिछल महीने दोनों मालदीव वेकेशन पर गए थे, जहां दोनों खूब एन्जॉय किया और वहां से तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. मालदीव से चहल और धनश्री ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसे देखकर आप भी अपना दिल थाम लेंगे. तस्वीरों में दोनों समुद्र किनारे खूबसूरत वादियों में नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ चहल ने लिखा है कि खो जाने के लिए यह बुरी जगह नहीं है. इन तस्वीरों में धनश्री और चहल बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
उर्वशी रौतेला ने दिवंगत अभिनेता विवेक के साथ किए काम को किया याद, शेयर किया ये पोस्ट
संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण फेम श्रवण राठौड़ हुए कोरोना पॉजिटिव, हालत चिंताजनक