शादी के बाद धनश्री ने चूड़ा पहने किया 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है..' पर डांस, पति युजवेंद्र ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो में धनश्री हाथों में चूड़ा पहने जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें धनश्री हार्डी संधू के सुपहिट गाने 'तितलियां' पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं.
![शादी के बाद धनश्री ने चूड़ा पहने किया 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है..' पर डांस, पति युजवेंद्र ने दिया ऐसा रिएक्शन dhanshree viral dance video on titliya song husband yujvendra chahal comment goes viral शादी के बाद धनश्री ने चूड़ा पहने किया 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है..' पर डांस, पति युजवेंद्र ने दिया ऐसा रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18202435/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanshree Verma Dance Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वायरल हो रही वीडियो में धनश्री फैंस को पने डांस से दीवाना बनाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में धनश्री हाथों में चूड़ा पहने जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें धनश्री हार्डी संधू के सुपहिट गाने 'तितलियां' पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं.
धनश्री के इस वीडियो पर वैसे तो उनके फैंस और फ्रेंड्स ने खूब कमेंट किये हैं, लेकिन इन सबके बीच जिसका कमेंट सबसे ज्यादा खास है, वह है उनके पति युजवेंद्र चहल का. युजवेंद्र चहल ने धनश्री के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'Wow...प्राउड ऑफ यू.' साफ है कि युजवेंद्र खुद भी अपनी पत्नी के डांस से नजरे नहीं हटा पाते. अक्सर ही युजवेंद्र धनश्री के डांस वीडियो की तारीफें करते दिखाई देते हैं.
यहां देखिए धनश्री का ये डांस वीडियो:
View this post on Instagram
बता दें कि धनश्री डांसर और कोरियग्राफर के साथ साथ डॉक्टर भी हैं. सोशल मीडिया पर धनश्री के लाखों फॉलोअर हैं. जो उनके डांस के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन धनश्री के डांस वीडियो धमाल मचाते नजर आ जाते हैं. धनश्री का इंस्टाग्राम पेज देखें तो पूरा का पूरा उनके एक से एक जबरदस्त डांस वीडियो से भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें:
In Pics: मीरा कपूर ने शेयर की बंद कमरे में शाहिद संग ये रोमांटिक तस्वीर, साथ ही बिकिनी फोटो भी वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)