'धनुष और ऐश्वर्या का तलाक शॉकिंग नहीं था...बस उन्होंने ऐलान करने में बहुत वक्त ले लिया'
Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce : धनुष के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब एक्टर ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये ऐलान कर दिया कि वो और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत अलग हो रहे हैं.
!['धनुष और ऐश्वर्या का तलाक शॉकिंग नहीं था...बस उन्होंने ऐलान करने में बहुत वक्त ले लिया' Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce Reason Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce Behind Story 'धनुष और ऐश्वर्या का तलाक शॉकिंग नहीं था...बस उन्होंने ऐलान करने में बहुत वक्त ले लिया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/f11297ac38989debb55919bc0400c7e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce : कुछ दिन पहले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब एक्टर ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये ऐलान कर दिया कि वो और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) अलग हो रहे हैं. धनुष और ऐश्वर्या के चाहने वाले अब तक ये जानने को बेचैन हैं कि आखिर दोनों ने 18 साल पुराना रिश्ता तोड़ने का फैसला क्यों किया? हालांकि ना इसे लेकर धनुष ने अब तक कोई बयान दिया है और ना ही ऐश्वर्या ने, लेकिन उनके जानने वाले का कहना है दोनों के रिश्ते में दरार पड़ चुकी है ये बात पूरी साउथ इंडस्ट्री को पता था, इसलिए उनके लिए ये अनाउंसमेंट कोई झटका नहीं था.
साउथ इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया, 'पांच, या शायद 6 साल...ऐश्वर्या और धनुष एक साथ रह रहे थे. पर जब धनुष शूटिंग नहीं कर रहे थे तब भी दोनों एक कपल की तरह नहीं रह रहे थे. दोनों के अलग होने की खबर कोई चौंकाने वाली खबर नहीं थी, ये तो पहले से अंदाज़ा था. बस समय का फेर हो गया, उन दोनों ने ये अनाउंस करने में बहुत वक्त लगा लिया. शायद वो अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे थे'.
तलाक का ऐलान करते हुए धनुष और ऐश्वर्या ने एक ही पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर कर किया जिसमें लिखा था, '18 सालों का साथ... दोस्तों के तौर पर कपल पर तौर पर, पैरेंट्स के तौर पर. एक दूसरे शुभ चिंतक होने के तौर पर. ये यात्रा एक साथ आगे बढ़ने, समझने, एडजस्ट करने और अपनाने वाली रही है.... आज हम उस जगह खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने बतौर कपल अलग होने का फैसला कर लिया है, और अब हम व्यक्तिगत तौर पर खुद को और बेहतर समझने का वक्त देंगे. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे डील करने के लिए प्राइवेसी दें.
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)