The Gray Man Trailer Dhanush Fight sequence : साउथ से बॉलीवुड और अब बॉलीवुड से हॉलीवुड की टिकट कटवा चुके हैं पॉपुलर एक्टर धनुष (Dhanush). हाल ही में द ग्रे मैन (The Gray Man) का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसमें धनुष की एक झलक ने फैंस के पैरों तले जमीन खिसका दी है . दमदार फाइट सीक्वेंस के साथ धनुष फिर एक बार सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाते नजर आए हैं. एक्टर का डेयरिंग लुक और एक्शन सीन्स देख फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक्टर का हॉलीवुड में भी वही दबदबा देखने को मिल रहा है ,जो दबदबा उनका अपनी इंडस्ट्री में देखने को मिलता था.
टॉलीवुड (Tollywood) और बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवावे के बाद धनुष अब हॉलीवुड की गलियों की और निकल चुके हैं. द ग्रेट मैन सिनेमा पर 15 जुलाई को दस्तक देगी, तो वहीं नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ये फिल्म 22 जुलाई को स्ट्रीम होगी. जब से धनुष ने इंस्टाग्राम पर अपना ट्रेलर रिलीज़ किया है, वो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इंटरनेट पर ट्रेलर की छोटी-छोटी क्लिप्स शेयर कर फैंस अपनी एक्ससिटेमेंट जगजाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Rashmika Mandanna Success Story: कैसे कुछ सालों में ही करोड़ों दिलों की धड़कन बन गईं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना
ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दिशा वकानी ने फैंस को दी गुड न्यूज़