Captain Miller Hindi OTT Release: हिंदी में ओटीटी पर रिलीज हो रही कैप्टन मिलर, जानें कब और कहां देखे पाएंगे धनुष की फिल्म
Captain Miller Hindi OTT Release: धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर अब हिंदी में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. चलिए जानते हैं फिल्म कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी?
![Captain Miller Hindi OTT Release: हिंदी में ओटीटी पर रिलीज हो रही कैप्टन मिलर, जानें कब और कहां देखे पाएंगे धनुष की फिल्म Dhanush Starrer Film Captain Miller Hindi OTT Release Out 8 match on amazon prime video Captain Miller Hindi OTT Release: हिंदी में ओटीटी पर रिलीज हो रही कैप्टन मिलर, जानें कब और कहां देखे पाएंगे धनुष की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/c297bf70359825915b3d74bfd01b37c11709377872608895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Captain Miller Hindi OTT Release : साउथ स्टार धनुष अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब पसंद किए जाते हैं. उनकी फिल्मों का भी फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है. अभी कुछ दिनों पहले एक्टर की थ्रिलर फिल्म 'कैप्टन मिलर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्म को हिंदी के अलावा बाकी सभी भाषाओं में ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया. हिंदी फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म होने जा रहा है.
अब हिंदी में ओटीटी पर रिलीज हो रही कैप्टन मिलर
जी हां, धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर के हिंदी ओटीटी रिलीज को ऐलान हो गया है. अब फैंस इस फिल्म को घर बैठे हिंदी में भी देख पाएंगे. चलिए जानते हैं धनुष की ये फिल्म हिंदी में कब और कहां देख सकेंगे?
धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर 8 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस बात का ऐलान खुद प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर किया है. इंस्टा पर फिल्म का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए बताया गया है कि फिल्म 8 मार्च को हिंदी में प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि, ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के 1 महीने बाद अब हिंदी वर्जन में रिलीज हो रही है. 9 फरवरी को फिल्म को सभी भाषाओं में प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. वहीं, ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब 8 मार्च को हिंदी में भी फैंस के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
फिल्म ने किया था इतना कलेक्शन
फिल्म की बात करें तो, कैप्टन मिलर में धनुष के अलावा प्रिंयका मोहन, निवेदिता सतीष, डॉ. शिव राजकुमार जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म को अरुण मथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के साथ कई फिल्मों का क्लैश हुआ था. जिसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस, महेश बाबू की गुंटूर करम जैसी बड़ी फिल्में शामिल थी. फिल्मों के क्लैश की वजह से कैप्टन मिलर के कलेक्शन पर भी असर पड़ा है. धनुष की फिल्म ने वर्ल्वाइड 95.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि, फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: छैया छैया पर मलाइका के ठुमके से लेकर अंकिता लोखंडे के डांस मूव्स तक, पार्टी में हर किसी ने अपने अंदाज से लूटी महफिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)