Koffee with Karan: फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) में एक साथ काम कर चुके तमिल स्टार धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) जब अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में पहुंचे तो धनुष के एक जवाब ने सारा अली खान का दिल तोड़ दिया. धनुष ने सारा के सामने उनके ऊपर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को जब चूज किया तो एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक था. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें धनुष सारा नहीं बल्कि सोनम कपूर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन किन वजहों के चलते सारा नहीं सोनम कपूर के साथ धनुष काम करना चाहते हैं वो आप पढ़िए इस रिपोर्ट में.
दरअसल अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए धनुष और सारा बॉलीवुड का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो कॉफी विद करण का हिस्सा बने थे. ऐसे में करण जौहर के तीखे सवालों के सीधे जवाब दे पाना किसी भी एक्टर के लिए आसान बात नहीं है. लेकिन धनुष ने बिना सारा की फिक्र किए अपना तीखा जवाब देने में एक पल भी नहीं गवाया. जब करण जौहर (Karan Johar) ने उनसे सवाल किया कि सारा और सोनम कपूर में से कौन सी एक्ट्रेस के साथ आपको काम करने में ज्यादा मजा आता है. ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए धनुष सीधा सोनम कपूर का नाम ले बैठते हैं.
सारा अली खान जैसे ही धनुष के इस जवाब को सुनती हैं, तो एक्ट्रेस का अनएक्सपेक्टेड रिएक्शन सामने आता है. सारा कहती है -वाओ नॉट ऑफेंसिव एट ऑल. इस दौरान धनुष इसके पीछे का कारण बताते हुए कहते हैं कि मैंने सोनम का नाम इसलिए लिया क्योंकि सोनम मेरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेरी पहली को स्टार रही हैं. और उन्होंने मुझे इस इंडस्ट्री में काफी कंफर्टेबल भी फील करवाया है. मैं उनका इस बात के लिए हमेशा आभारी रहुंगा. बता दें धनुष और सोनम फिल्म रांझणा में साथ नजर आए थे.