Dharamshala International Film Festival: धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DIFF) का आयोजन आज से 19 सितंबर तक किया जाएगा. इसमें तीन भारतीय फिल्मों के अलावा तीन माओरी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. तीन माओरी फिल्मे हैं 'कजिन्स', 'लोइमाटा, द स्वीटेस्ट टीयर्स' और 'मेराटा: हाउ मम डिकॉलोनाइज्ड द स्क्रीन'
वहीं, भारतीय फिल्म 'लेडी ऑफ द लेक', 'माई नेम इज साल्ट' और 'द शेफर्डेस ऑफ द ग्लेशियर' का प्रदर्शन किया जाएगा. आयोजकों ने कहा है कि वे महोत्सव के ‘वर्चुअल वियूइंग रूम’ के तहत न्यूजीलैंड की तीन माओरी फिल्मों को प्रदर्शित करेंगे. डीआईएफएफ ने एक कार्यक्रम के लिए भारत में न्यूजीलैंड के उच्चायोग के साथ सहयोग स्थापित किया है.
जानिए क्या है इस इवेंट का नाम
इस इवेंट को 'आईएन-एनजेड इंडीजीनियस कनेक्शन' नाम दिया गया है. आयोजकों ने एक बयान में कहा कि हर फिल्म भारत और न्यूजीलैंड के मूल निवासी समुदायों के बीच समानता, सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंधों और नेचुरल इकोसिस्टम को दर्शाती है. आयोजकों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से दोनों देशों के बीच का रिश्ता और गहरा हो सकेगा. इस इवेंट को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि इस इवेंट की आज से शुरुआत होने जा रही है.
ये भी पढ़ें :-