मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले को डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत गया है और मुम्बई पुलिस अभी भी मौत की वजह जानने में लगी है. मुंबई पुलिस ने अब तक 39 लोगो के बयान दर्ज किए है जिसमे नामी फ़िल्म निर्माता निर्देशक और एक्टर्स शामिल है.
मंगलवार के दिन अपना बयान दर्ज कराने करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्वा मेहता जांच टीम के पास पहुचें. सुशांत सिंह राजपूत का केस बांद्रा में चल रहा है पर अपूर्वा का बयान अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया.
अपूर्वा से लगभग 4 घंटे पूछताछ की गई. अपूर्वा मेहता जांच अधिकारी के सामने फ़िल्म ड्राइव की कॉन्ट्रैक्ट कॉपी के साथ पहुचे थे. मुम्बई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुम्बई पुलिस ने सुशांत और धर्मा प्रोडक्शन के बीच कामकाजी रिश्तों पर पूछताछ की. सवाल जवाब का एक बड़ा हिस्सा सुशांत की फ़िल्म ड्राइव को लेकर थी.
ये थे पांच पड़े सवाल:
- जांच अधिकारी ने पूछा की क्या पहले से तय था की फ़िल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नही होगी ?
- आखिरकार क्यो नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया ?
- सुशांत ने क्यो फ़िल्म प्रमोशन में दिलचस्पी नही दिखाई ?
- क्या इसी फिल्म की वजह से करन और सुशांत के रिश्ते खराब हुए ?
- क्या धर्मा प्रोडक्शन ने सुशांत पर बैन लगाया था ?
इस सभी सवालों के जवाब अपूर्व मेहता ने दिए जिसका क्रॉस एग्जामिनेशन पुलिस करेगी. सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में आने वाले दिनों में करण जोहर से भी पूछताछ हो सकती है. अभिनेत्री कंगना रानोत का भी बयान दर्ज किया जाएगा.