बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की पहली मुलाकात साल 1965 में फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हुई थी. तब तक हेमा की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी 'सपनों का सौदागर' जो फ्लॉप हो गई थी और धर्मेंद्र स्टार बन चुके थे. पहली ही मुलाकात में धर्मेंद्र, हेमा के प्रति आकर्षित हो गए थे लेकिन हेमा की तरफ से उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिली. इसके बाद हेमा को संजीव कुमार के साथ एक फिल्म 'धूप छांव' में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म की शूटिंग के वक्त हेमा, संजीव कुमार को पसंद करने लगीं.






हालांकि, किसी वजह से फिल्म पूरी नहीं हो सकी लेकिन संजीव और हेमा के बीच बातचीत जारी रही. इतना ही नहीं, संजीव हेमा से शादी का रिश्ता लेकर उनके घर तक पहुंच गए लेकिन हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने इस शादी से इनकार करते हुए कहा, 'आप गलत जगह ट्राय कर रहे हो, हमने अपनी बिरादरी में ही हेमा के लिए एक लड़का देखा हुआ है.'






इधर हेमा मालिनी का दिल टूटा तो दूसरी तरफ उनकी जिंदगी में धर्मेंद्र की एंट्री हो गई. दोनों फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' में काम कर रहे थे. धर्मेंद्र ने ऐसा जादू चलाया कि हेमा उन्हें अपना दिल दे बैठीं. हेमा ये जानती थीं कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं, फिर भी हेमा दिल के हाथों मजबूर हो गईं. हालांकि, पहले हेमा की मां को लगा कि धर्मेंद्र और हेमा की शादी तो हो नहीं सकती, धर्मेंद्र सिर्फ हेमा के दिल से संजीव कुमार को निकालने का काम करेंगे.






उस वक्त हेमा, जीतेंद्र के साथ भी फिल्म 'वारिस' में काम कर रही थीं और जीतेंद्र ,हेमा की खूबसूरती पर फिदा हो चुके थे. इतना ही नहीं, जीतेंद्र ने तो बिना हेमा से बात किए सीधे उनकी मां के पास शादी का रिश्ता ही भेज दिया था, जबकि जीतेंद्र और शोभा सिप्पी की सगाई हो चुकी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी के परिवार ने जीतेंद्र के रिश्ते को स्वीकार भी कर लिया था. धर्मेंद्र और हेमा को अलग करने के लिए जीतेंद्र से हेमा की गुपचुप शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं.






शादी के लिए जीतेंद्र और उनके परिवार वाले पंड़ित लेकर मद्रास पहुंच गए. वहीं काफी इनकार करने के बाद हेमा भी इस शादी के लिए राजी हो गईं. जब धर्मेंद्र को इस बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने बिना देर किए इस बारे में शोभा सिप्पी को बता दिया और खुद मद्रास जा पहुंचे. धर्मेंद्र और शोभा ने मद्रास पहुंचकर ऐसा हंगामा किया कि जीतेंद्र और हेमा की शादी रूक गई और धर्मेंद्र का रास्ता साफ हो गया.


यह भी पढ़ेंः किस अफवाह से परेशान होकर Sridevi को मजबूरन रखनी पड़ी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस