एक्सप्लोरर
Sunny Deol से Dharmendra ने पूछा ‘इतने हैंडपंप क्यों उखाड़ता है जो हर जगह पानी भर जाता है’
हाल ही में उनकी कॉमेडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृष्णा धर्मेंद्र के गेटअप और उनके अंदाज़ को कॉपी कर खूब हंसा रहे हैं.
![Sunny Deol से Dharmendra ने पूछा ‘इतने हैंडपंप क्यों उखाड़ता है जो हर जगह पानी भर जाता है’ dharmendra ask sunny deol, why you supplant too many handpumps Sunny Deol से Dharmendra ने पूछा ‘इतने हैंडपंप क्यों उखाड़ता है जो हर जगह पानी भर जाता है’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29214507/dr.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपनी जबरदस्त कॉमेडी से 'द कपिल शर्मा शो'(The Kapil Sharma Show)में सबको हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कभी सपना बांका तो कभी बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करके वो दर्शकों के साथ-साथ यहां आने वाले स्टार मेहमानों को भी हंसा-हंसकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में उनकी कॉमेडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृष्णा धर्मेंद्र के गेटअप और उनके अंदाज़ को कॉपी कर खूब हंसा रहे हैं.
शो में बतौर मेहमान आए जैकी भगनानी को भी वो धर्मेंद्र के अंदाज में खूब छेड़ते हैं. वो जैकी को कहते हैं-मेरा बच्चा है तू, ये सुनकर उनके बेटे सनी देओल के गेटअप में खड़े किकू शारदा कहते हैं-ये जैकी श्रॉफ नहीं हैं पापा तो कृष्णा कहते हैं-किसी का तो बच्चा होगा न, इसके बाद वो जैकी से कहते हैं-आपके आने से एक कहावत सच हो गई, भगनानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. इसके बाद सनी देओल के अंदाज़ में किकू धर्मेंद्र बने कृष्णा से कहते हैं-कल मैंने यमला पगला दीवाना देखी, उसमें कोई आपकी मिमिक्री कर रहा था.
इसपर कृष्णा कहते हैं-नकल तो हम करते हैं पागल असली तो वो लोग हैं. इसके बाद कृष्णा किकू को आराम से बैठने की सलाह देते हैं जिसमें सनी के अंदाज़ में किकू कहते हैं-आराम से वो बैठते हैं जिनकी हड्डियों में पानी भरा होता है.इसपर धर्मेंद्र की नकल करते हुए कृष्णा कहते हैं-अरे इतने हैंडपंप क्यों उखाड़ता है कि सब जगह पानी भरा होता है. यह कॉमेडी देखकर वहां मौजूद वरुण धवन, सारा अली खान, राजपाल यादव और खुद कपिल शर्मा का हंस-हंसकर पेट दुखने लगता है.
![Sunny Deol से Dharmendra ने पूछा ‘इतने हैंडपंप क्यों उखाड़ता है जो हर जगह पानी भर जाता है’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29214629/se.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)