बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले तीन दिनों में कई बड़े स्टार्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें आमिर खान, आर माधवन और मिलिंद सोमन जैसे स्टार शामिल हैं. अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घर में काम करने वाले तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद धर्मेंद्र ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


धर्मेंद्र के रिपोर्ट नेगेटिव आने से देओल परिवार ने चैन की सांस ली है. घर में स्टाफ के हुए कोरोना संक्रमण और खुद की रिपोर्ट नेगेटिव आने को लेकर धर्मेंद्र ने ईटाइम्स को इंटरव्यू दिया है. धर्मेंद्र ने कहा,"ईश्वर की मुझपर दया रही है. मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुझे सच में नहीं पता कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह क्या हो रहा है. ये बहुत ही खतरनाक है."


धर्मेंद्र रख रहे हैं ध्यान


धर्मेंद ने आगे कहा,"परिस्थितियां बहुत जल्द ही नियंत्रण में होनी चाहिए, नहीं तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी." वहीं, एक सूत्र ने कहा,"घर में जिन लोगों को कोरोना हुआ है, वह ठीक हैं. उन सभी लोगों को परिवार सभी सदस्यों से दूर अलग-अलग क्वारंटीन कर दिया गया है. धर्मेंद्र ही वो सबकुछ कर रहे हैं जिसकी उनका परिवार सुरक्षित रहे."


20 मार्च को लगवाई वैक्सीन


बता दें कि धर्मेंद्र ने पिछले शनिवार यानी 20 मार्च को कोरोना वैक्सी का पहला टीका लगवाया है. इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी.


यहां देखिए धर्मेंद्र कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए-





फैंस से की टीका लगवाने की अपील
धर्मेंद ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा,"जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीन लेने. ये कोई दिखावा नहीं है, दोस्तों में आपको इसके लिए जागरुक कर रहा हूं. प्लीज अपना ध्यान रखें."


ये भी पढ़ें-


अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता कपूर के बर्थडे पर गिफ्ट में दी इतनी महंगी कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान


आमिर खान के बाद कोरोना से संक्रमित हुए आर माधवन, फनी मीम शेयर कर कही ये बात