Dharmendra Esha Deol Bonding: बात आज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) की जिन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई ज़रूर थी लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिल सकी जिसकी उन्हें उम्मीद थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि धरम पाजी खुद नहीं चाहते थे कि उनकी दोनों बेटियां एक्ट्रेस बनें और फिल्मों में काम करें. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि धर्मेंद्र अपनी बेटियों के एक्ट्रेस बनने की बात पर क्या सोच रखते थे. इस बारे में खुद ईशा देओल ने चर्चित चैट शो  'रैंदवू विद सिमी ग्रेवाल' में बताया था. यह बात तब की है जब ईशा की उम्र 17 साल के करीब थी और वे अपनी मां हेमा मालिनी के साथ सिमी ग्रेवाल के इस चैट शो में आई थीं. 



इस दौरान सिमी ने ईशा से पूछा था कि बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर उनका क्या प्लान है ? जिसके जवाब में ईशा ने कहा था कि वे फिल्मों में काम ज़रूर करना चाहती हैं लेकिन यह सबकुछ उनके पिता की इच्छा पर निर्भर करेगा. वहीं, इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा था कि उन्होंने धर्मेंद्र को यह बताया था कि ईशा फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया.




हेमा के अनुसार, धर्मेंद्र का कहना है कि बच्चियों को डांस की ट्रेनिंग ज़रूर दिलवाओ लेकिन वे फिल्मों में काम नहीं करेंगी. ईशा ने इस बीच कहा था कि, ‘ऐसा नहीं है कि पापा हमारे फिल्मों में काम करने को लेकर गुस्सा हैं, बात बस इतनी सी है कि वे मुझे और अहाना की लेकर केयरिंग हैं’. 





ईशा ने इस चैट के शो के दौरान यह भी कहा था कि वे कोशिश करेंगीं कि पिता को मना सकें. ईशा ने आगे यह भी बताया था कि उनके पिता पंजाबी मेंटेलिटी के हैं इस कारण हमारा घर से बाहर निकलना यहां तक कि हमारा स्लीवलेस टॉप्स और शॉर्ट पेंट्स पहनना भी पापा को पसंद नहीं था. हालांकि, बीतते वक्त के साथ धरम पाजी ने ईशा को फिल्मों में काम करने की इजाज़त दे दी थी. एक्ट्रेस की पहली फिल्म साल 2002 में आई ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ थी.


नीलम पर फ़िदा थे Govinda, करना चाहते थे शादी लेकिन इस वजह से बिगड़ गई थी बात!


जब Amitabh Bachchan पर मंडरा रहा था मौत का खतरा, डॉक्टरों ने भी छोड़ दी थी आस तब अचानक निकल गई थी जया की चीख!