खेत में काम कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे एक्टर धर्मेंद्र, वीडियो शेयर कर लिखा- कोई छोटा, बड़ा नहीं होता
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने खेत में काम करने वाले कामगारों से मिले और उनसे प्यारी बातें की. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लोगों को दयालु बने रहने की सलाह दी है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने फैंस के साथ एक नया वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बहुत ही प्यारा है और इसमें उन्होंने दूसरों के लिए दयालु होने के महत्व के बारे में बात की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र ने अपने खेत का दौरा किया और खेत में काम कर रहे लोगों से बातें की और उनका हाल-चाल जाना.
धर्मेंद्र के खेत में कुछ लोग हैंडपंप या बोरिंग का काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र उनसे प्यार भरी बातें कर रहे हैं और उन्हें हंसने-मुस्कारने की सलाह दी है. वह भारत नाम के एक कामगार के सिर पर हाथ रखते हैं और उसे ठंडा रखने की बात कर रहे हैं. वह आखिरी में इसके इन कामगारों से कहते हैं,"मैं तुम सभी को प्यार करता हूं."
यहां देखिए धर्मेंद्र का ये प्यारा वीडियो-
दयालु बनिएThis is how we enjoy, while working at my farm. Be kind humble and human. Bila mazhab o millat ho jao .....koi chhota nahin .....koi bada nahin..........ye duniya ....badi khoobsoorat ho jaye gi dosto ???? love you all. pic.twitter.com/H3NS1Vou2w
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 25, 2021
इस प्यारे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"फार्म पर काम करते हुए हम इस तरह एंजॉय कर रहे हैं. दयालु बनिए और इंसानियत दिखाइए. बिला मजहब ओ मिलात हो जाओ. कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं. ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों. सभी को ढेर सारा प्यार."
भावुक हुए धर्मेंद्र
वहीं, धर्मेंद्र ने मंगलवार को भी एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में वह काफी परेशान दिखाई दिए. फैंस ने उनसे उनकी परेशानी की वजह भी पूछी. उन्होंने एक फैन के द्वारा बनाया गए पुरानी तस्वीरों का एक मोन्टाज शेयर किया. इस मोन्टाज को शेयर करते हुए धर्मेंद्र काफी भावुक हुए थे.
यहां देखिए धर्मेंद्र का ट्वीट-
धर्मेंद्र ने लिखा ये मैसेजpic.twitter.com/f3v3TcQrRN. Sumaila,iss be-ja chaahat ka haqdaar...Main nehin...masoomiyat hai aap sab ki ...hansta hoon hansaata hoon..magar..udaas rehta hoon ...”iss ummr mein kar ke be-dakhil ..mujhe meri dharti se...de diya sadma ...mujhe mere apnon ne” .
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 23, 2021
धर्मेंद्र ने लिखा,"सुमैला, इस बे-जा चाहत का हकदार मैं नहीं... मासूमियत है आप सबकी... हंसता हूं हंसाता हूं.. मगर उदास रहता हूं... इस उम्र में कर के बे-दाखिल मुझे मेरी धरती से, दे दिया सदमा... मुझे मेरे अपनों ने."
ये भी पढ़ें-
दोस्त के बेबी शॉवर पर Lisa haydon ने बेबी बंप के साथ किया डांस, वायरल हुई वीडियो
कैंसर का इलाज करा रही Rakhi Sawant की मां ने मदद के लिए Salman Khan का जताया आभार, देखें वीडियो