फार्महाउस से फिर वायरल हो रहा है धर्मेंद्र का ये वीडियो, शेयर कर अपने फैंस बताई ये बात
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनके फार्महाउस के बंबू का पेड़ गिर गया है. जिसे संभाल कर उन्होंने एक जगह रख दिया.
बॉलीवुड के विख्यात एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन के चलते ज्यादा वक्त अपने फॉर्महाउस पर बिता रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर वह इन दिनों अपने फार्महाउस पर खेती और बागबानी करके वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने फार्महाउस में बंबू का पेड़ गिरने और उसे संभालने के बारे में बता रहे हैं.
धर्मेंद्र ने शेयर किए वीडियो में लिखा, 'आदत हो चले हैं आप मेरी..... कुछ भी ट्विट कर देता हूं. बुढ बंबू, आंधी में गिर गया था. जैसे तैसे इसे संभाल लिया है. बस उसका आशीर्वाद. जीते रहो, आप सभी की प्रतिक्रिया के लिए आप सभी को ढेर सारा प्रेम.' इस वीडियो में वह कह रहे हैं, 'ये बंबू बहुत ऊंचा था, ये जो इसकी जड़ है, जरा बताइएगा की किस चीज की जड़ है ये? कहीं और था, गिर गया था, इसको उठाकर यहां ले आया. इसको भी सजाकर कहीं रख दूंगा. खुश रहिए'
यहां देखिए धर्मेंद्र का वीडियो-
धर्मेंद की गाय ने दिया बछड़ा धर्मेंद्र ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक साहीवाल गाय अपने बछड़े को सहलाती हुई दिखाई दे रही थी. धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'मुबारकवाद, कल रात मेरी साहीवाल गाय ने प्यारा तगड़ा सा बछड़ा दिया है. मुझे भी पास नहीं आने देती. लेकिन मैं अपने लोगों के साथ बहुत खुश हू.' ट्रोल ने शोएब इब्राहिम से पूछा पत्नी दीपिका कक्कड़ के पहनावे पर ऐसा सवाल, भड़के अभिनेता ने कर दी बोलती बंद