जब Dharmendra की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, बोलीं- ‘वे अच्छे पति नहीं बन पाए लेकिन…’
Prakash Kaur Reaction On Dharmendra Hema Malini Marriage: बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली वाइफ प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा से धर्म बदलकर शादी कर ली थी.
![जब Dharmendra की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, बोलीं- ‘वे अच्छे पति नहीं बन पाए लेकिन…’ Dharmendra First Wife Prakash Kaur Reaction on His Second Marriage with Hema Malini जब Dharmendra की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, बोलीं- ‘वे अच्छे पति नहीं बन पाए लेकिन…’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/cfd9b9afbe8c1b5ffb80289916a191cb1665545164909145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra Hema Malini Marriage: बात आज बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) की कर रहे हैं जो न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चाओं में रह चुके हैं. आपको बता दें कि धरम पाजी ने दो शादियां की है, एक्टर की पहली शादी उनके परिवार की मर्जी से साल 1954 में प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ हुई थी. खबरों की मानें तो इस शादी के समय धर्मेंद्र की उम्र 19 साल के करीब थी. प्रकाश कौर से हुई शादी के बाद धर्मेंद्र के घर चार बच्चों का जन्म हुआ था. वहीं, एक्टर की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया था उन्होंने दूसरी शादी बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से कर ली थी.
बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली वाइफ प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा से धर्म बदलकर शादी कर ली थी. यह शादी उनकी पहली शादी के 26 साल बाद 1980 में हुई थी और कहते हैं जैसे ही धर्मेंद्र और हेमा की शादी की जानकारी प्रकाश कौर को पता चली तो वे गहरे सदमे में चली गईं थीं.
एक बार मीडिया से बातचीत में प्रकाश कौर ने इस पूरे मसले यानी धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर खुलकर बात की थी. इस दौरान प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र एक अच्छे पति साबित भले ही नहीं हुए हों लेकिन वे एक बहुत अच्छे पिता ज़रूर हैं. वहीं प्रकाश कौर ने इस इंटरव्यू में हेमा को लेकर भी अपने विचार रखे थे.
प्रकाश कौर ने कहा था कि यदि वे हेमा की जगह होतीं तो ऐसा कदम कभी नहीं उठातीं. वहीं, प्रकाश कौर ने साथ ही यह भी कहा था कि एक महिला होने के नाते वे इस बात को अच्छे से समझ सकती थीं कि हेमा इस दौरान किन परिस्थितियों से गुजरीं होंगी.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)