Video: धर्मेंद्र ने डांस दीवाने की कंटेस्टेंट को दिया 51 रुपए का शगुन, शेयर किया ये यादगार किस्सा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा बतौर गेस्ट टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में गए. धर्मेंद्र कंटेस्टेंट पल्लवी तोले की परफॉर्मेंस से खुश हुए और उन्हें शगुन के तौर पर 51 रुपए दिए.
![Video: धर्मेंद्र ने डांस दीवाने की कंटेस्टेंट को दिया 51 रुपए का शगुन, शेयर किया ये यादगार किस्सा Dharmendra give shagun to dance deewane contestant pallavi tole due this reason Video: धर्मेंद्र ने डांस दीवाने की कंटेस्टेंट को दिया 51 रुपए का शगुन, शेयर किया ये यादगार किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08194416/Dharmendra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी का सबसे पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' का नया प्रोमो जारी हुआ है. इस प्रोमो को देखकर पता चलता है कि इस वीकेंड आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर एक साथ बतौर गेस्ट एंट्री लेंगे. ये दोनों दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा हैं. कंटेस्टेंट्स अपने डांस से इन दोनों गेस्ट को एंटरटेन करते दिखेंगे.
कुछ देर पहले जारी हुए 'डांस दीवाने 3' के नए प्रोमो देख सकते हैं धर्मेंद्र और शत्रुघ्न ने सभी कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस देखे और एक कंटेस्टेंट को शगुन के तौर पर 51 रुपए भी दिए. दरअसल, पल्लवी तोले नाम की इस कंटेस्टेंट ने शत्रुघ्न स्टारर 'कालीचरण' के सबसे हिट सॉन्ग 'जा रे जा ओ हरजाई' पर बेहतरीन डांस किया. इस डांस को देखकर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों बहुत ही खुश हुए.
डांस देखने के बाद धर्मेंद्र ने कहा,"मैं 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' नाम की फिल्म का हिस्सा था. मुझे फिल्म साइन करने के लिए बुलाया गया था. वहां तीन केबिन थे और मैं बीच वाले में बैठ गया, ये सुन रहा था कि वो मुझे कितना पैमेंट करने जा रहे हैं. वह तीन को-प्रोड्यूसर थे. उन सभी ने 17-17 रुपए अपनी जेब से निकले और मुझे 51 रुपए दिए."
पल्लवी को शगुन के तौर पर दिए 51 रुपए
धर्मेंद्र ने आगे कहा,"मैं इस पैसे को अपने लिए भाग्यशाली मानता हूं. मैं आपको भी 51 रुपए का शगुन देना चाहता हूं." धर्मेंद्र की ये बात सुनकर पल्लवी और वहा मौजूद जज और कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आए. इसके बाद पल्लवी धर्मेंद्र के पास गईं, धर्मेंद्र ने उन्हें शगुन के 51 रुपए दिए और पल्लवी ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पल्लवी की जमकर तारीफ की.
View this post on Instagram
पुनीत पाठक ने धर्मेश को किया रिप्लेस
शो के इस प्रोमो में भी बतौर जज पुनीत पाठक दिखाई दिए. उन्होंने धर्मेश को रिप्लेस किया है. धर्मेश हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उनके बदले शो में जज बनकर पुनीत और शक्ति मोहन आए हैं.
ये भी पढ़ें-
79 साल के हुए Jitendra Kapoor, बेटी Ekta Kapoor ने दी खास अंदाज में बधाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)