Dharmendra की मां नहीं चाहती थीं कि वो एक्टर बने, ये थी खास वजह
धर्मेंद्र की मां ये कभी नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा एक्टर बने. वो इस बात से तब भी दुखी थीं जब उनका बेटा बॉलीवुड का सुपरस्टार बन गया था. इतना ही नहीं, वह कहती थीं कि भगवान करे, कभी किसी का भी बेटा एक्टर न बने.
बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने फिल्मों में अपने सादगी भरे अंदाज से लोगों के बीच जबरदस्त पहचान बनाई. धर्मेंद्र की फिल्मों की अगर हम बात करें तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है. धर्मेंद्र ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से की थी. उन्होंने इसके बाद लगातार हिट फिल्मों की लाइन लगा दी. इतना सब होने के बावजूद धर्मेंद्र की मां उनके एक्टर बनने से खुश नहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी मां हमेशा कहती थीं कि भगवान करे, कभी किसी का भी बेटा एक्टर न बने. धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था.
धर्मेंद्र ने बताया कि, ‘इस इंडस्ट्री से अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा है. जब मैं शुरु-शुरु में एक्टर बना था तो मेरी मां कहती थी कि मैं दुआ करती हूं कि किसी का भी बेटा कभी एक्टर न बने. मां को ऐसा लगता था कि हर एक्टर फिल्मों में जीते और मरते हैं. उनको हमेशा एक टेंशन रहती है. भले ही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चले या न चले. उनका मानना था कि यह एक ऐसा सफर है जहां लोगों को बहुत मेहनत के साथ-साथ संघर्ष करना पड़ता है.’
धर्मेंद्र ने आगे कहा था कि, ‘मेरी मां हमेशा से ये चाहती थीं कि मैं पैसों को जोड़ना सीखूं. इसी के साथ ये भी चाहती थी कि मैं ये भी सीखूं कि महीनेभर का खर्च कैसे चलता है. लेकिन मैं इस बात को हमेशा अनदेखा कर देता था. वो हमेशा जरूरतमंदों को खाना कपड़े और पैसे भेजा करती थीं. मेरी मां बहुत अच्छी इंसान थीं.’