Hema Malini Dharmendra Love Story: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) को दिल दे बैठे और उनसे दूसरी शादी करके ही दम लिया. हेमा से मिलने से पहले ही धर्मेंद्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे, ऐसे में जाहिर तौर पर हेमा के घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे. हेमा के घरवालों ने धर्मेंद्र से उनका ध्यान हटाने के लिए जितेंद्र से उनकी शादी करवानी चाही, लेकिन एक्ट्रेस ने सबके खिलाफ जाकर अचानक धर्मेंद्र से शादी कर ली.

 

शादी करने के लिए धर्मेंद्र बन गए मुस्लिम

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया था, जिससे धर्मेंद्र के लिए दूसरी शादी करना आसान नहीं था. ऐसे में धर्मेंद्र ने एक तरकीब निकाली और दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया. इसके बाद 1980 में आखिरकार कई मुश्किलों के बावजूद धर्मेंद्र हेमा को अपनी पत्नी बनाने में कामयाब हो गए.



 

उनकी इस शादी से उनके परिवार वाले खासकर उनकी पहली पत्नी प्रकाश और चारों बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ा था. यही वजह है कि शादी के बाद हेमा ने कभी धर्मेंद्र की फ़र्स्ट फैमिली से मुलाकात नहीं की.



 

 

वैसे, पिछले 6 दशकों से इंडियन सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके धर्मेंद्र को लाखों लोगों का प्यार तो जरूर मिला हालांकि उन्हें आज तक एक्टिंग के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला. उन्हें 1997 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान देने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.