बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी दूरी बना के अपने फार्म हाउस में फैमली के साथ टाइम स्पैंड कर रहे हैं. धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पुरानी यादों में से एक याद को अपने फैंस के साथ शेयर की है.
धर्मेंद्र ने इस बार अपनी फिल्म का एक सीन ट्वीट किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: ‘काकोली, ये सीन लोकेशन पर ही सोचा था मैंने...हकीकतें...गांव में ही रह गईं...बड़ी बनावटी है शहर की ये जिंदगी...धन्यवाद इन मजेदार ट्वीट्स के लिए...’ धर्मेंद्र ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि गांव का जीवन काफी अच्छा होता है जबकि शहर की जिंदगी बनावटी होती है. धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
धर्मेंद्र भले ही फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. इन दिनों धर्मेंद्र शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर अपने फार्म हाउस पर सादगीपूर्ण जीवन बिता रहे हैं. बॉलीवुड के हीमैन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फार्महाउस की फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
आपको बता दें, साल 1935 में पंजाब के फगवाड़ा में सिख जाट परिवार में जन्में धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा समय फिल्म इंडस्ट्री को दिया है. फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क की नौकरी करते थे. उस समय सवा सौ रुपये महीना उनकी सैलरी थी.