Dharmendra Career: बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. आज हम भी आपको धर्मेंद्र से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो काफी चर्चाओं में आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्सा साल 1966 में आई फिल्म 'आए दिन बहार के' से जुड़ा हुआ है और इस किस्से को खुद धरम पाजी ने एक चर्चित शो पर सुनाया था. किस्सा कुछ यूं है कि उन दिनों धर्मेंद्र खूब शराब पिया करते थे. फिल्म ‘आए दिन बहार के’ की शूटिंग ख़त्म होने के बाद अक्सर एक्टर फिल्म के डायरेक्टर और अन्य क्रू मेंबर्स के साथ देर रात तक शराब पिया करते थे.
ऐसे में धर्मेंद्र के मुंह से सुबह तक शराब की स्मेल आती थी. एक्टर की मानें तो शराब की इस स्मेल को छिपाने के लिए वे प्याज खा लिया करते थे. फिल्म ‘आए दिन बहार के’ में धर्मेंद्र के अपोजिट आशा पारेख मुख्य भूमिका में थीं.
धर्मेंद्र की मानें तो एक दिन आशा पारेख (Asha Parekh) ने इस बात की शिकायत की, के इस एक्टर के मुंह से प्याज की गंध आती है जो मुझे बर्दाश्त नहीं होती है. धर्मेंद्र बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने आशा पारेख को इसके पीछे की वजह बताई तो एक्ट्रेस ने उनसे शाराब ना पीने के लिए कहा था.
धरम पाजी बताते हैं कि आशा पारेख के कहने के बाद वे कभी भी फिल्म ‘आए दिन बहार के’ सेट्स पर शराब पीकर नहीं पहुंचे थे. बहरहाल, आपको बता दें कि पिछले दिनों ऐसी ख़बरें आई थीं कि धर्मेंद्र की सेहत ठीक नहीं है लेकिन एक्टर ने खुद इस बात का खंडन करते हुए बताया था कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें- Nach Panjaban: अमिताभ बच्चन ने परफॉर्म किया 'नाच पंजाबन' स्टेप, वरुण धवन ने कुछ यूं किया रिएक्ट