Anita Raj Dharmendra Love Affair: बात आज 80-90 के दशक की एक्ट्रेस रहीं अनीता राज (Anita Raj) की जिन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के चलते पहचाना जाता है. अनीता, चर्चित एक्टर जगदीश राज की बेटी हैं. अनीता के पिता जगदीश राज का नाम गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. असल में जगदीश राज (Jagdish Raj) सर्वाधिक बार फिल्मों में इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता की देखा-देखी अनीता ने भी फिल्मों में आने का मन बना लिया था. अनीता यश चोपड़ा की एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली थीं लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई थी. 
 
ख़बरों की मानें तो इसके बाद अनीता राज ने ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की एक फिल्म ‘अच्छा बुरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आपको बता दें कि अनीता राज ने अपने करियर में सबसे ज्यादा धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ फिल्मों में काम किया था. इन फिल्मों में ‘नौकर बीवी का’, ‘ज़लज़ला’, 'करिश्मा कुदरत का' आदि फ़िल्में शामिल हैं.



दो शादी कर चुके Dharmendra का इस एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, Hema Malini को भनक लगते ही एक्टर ने उठाया था ये कदम!


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साथ में फिल्म करने के दौरान पहले से ही दो बार शादीशुदा धर्मेंद्र और अनीता के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई थीं. हालांकि, हेमा को जब इस बात का पता चला तब कहते हैं धरम पाजी ने एक्ट्रेस से दूरी बनाना ही बेहतर समझा था और फिर कभी उनके साथ काम नहीं किया. 




 
बहरहाल, फिल्मों के साथ ही अनीता कई टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं जिनमें छोटी सरदारनी, एक थी रानी आदि शामिल हैं. बताते चलें कि अनीता की शादी 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से हुई थी. इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम शिवम है.


काफी उतार-चढ़ाव भरी है Zeenat Aman की लाइफ, पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने किया था ऐसा सलूक!


Virat Anushka Video: पत्‍नी अनुष्का के साथ पोज दे रहे थे विराट, हाथ से छूटा मास्क, जानें फिर क्या हुआ