Sadhana की फिल्म Love In Simla के लिए जब Dharmendra को किया गया Reject
Dharmendra was rejected for Love In Simla opposite Sadhana: धर्मेंद्र (Dharmendra ) ने स्क्रीन टेस्ट देने के बाद साधना (Sadhana) की फिल्म 'लव इन शिमला' (Love In Simla) से खुद के रिजेक्शन को याद किया.
![Sadhana की फिल्म Love In Simla के लिए जब Dharmendra को किया गया Reject Dharmendra was rejected for Love In Simla opposite Sadhana says I was called for a screen test to be her first hero Sadhana की फिल्म Love In Simla के लिए जब Dharmendra को किया गया Reject](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/acbe8c80b65803c42b5aeb719ce3850d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra was rejected for Love In Simla opposite Sadhana: सुपरस्टार साधना (Sadhana) की बतौर हीरोइन पहली फिल्म थी 'लव इन शिमला' (Love In Simla). इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र (Dharmendra ने स्क्रीन टेस्ट दिया था. आज धर्मेंद्र ने दिवंगत एक्ट्रेस साधना को उनकी 80 वीं जयंती पर याद करते हुए उनकी फिल्म 'लव इन शिमला' के लिए अपने स्क्रीन टेस्ट को याद किया. हालांकि, उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर उनकी फिल्म शोले से है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गांव वालो, कपिल के शो में चला गया था पेट में बल पड़ गए'.
View this post on Instagram
उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, 'धरम जी, आज साधना जी की 80वीं जयंती है. क्या आप कृपया उनके साथ अपनी कोई खूबसूरत यादें शेयर कर सकते हैं.' इसपर धर्मेंद्र ने जवाब दिया, साधना, एक प्यारी इंसान, एक शानदार कलाकार थीं. मुझे लव इन शिमला में उनका पहला हीरो बनने के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया था. लेकिन मुझे रिजेक्ट कर दिया गया! दुर्भाग्य से, मैं उनके साथ केवल एक ही फिल्म कर सका'.
आपको बता दें कि, 'लव इन शिमला' साल 1960 में रिलीज़ हुई एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें जॉय मुखर्जी और साधना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं, धर्मेंद्र और साधना ने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया जिसका नाम है 'इश्क पर ज़ोर नहीं'. ये फिल्म साल 1970 में रिलीज़ हुई थी जिसे रमेश सहगल ने डायरेक्ट किया था और सुरेश सहगल ने प्रड्यूस.
पिछले महीने धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे. दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी से जुड़े कई मज़ेदार किस्से फैंस के साथ शेयर किए. वैसे जल्द ही धर्मेंद्र अनिल शर्मा की फिल्म 'अपने 2' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में भी वो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं, धरम पाजी पहली बार अपने पोते करण देओल के साथ भी इस फिल्म में दिखाई देंगे. इसके अलावा धर्मेंद्र रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आज़मी और जया बच्चन के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंः
Sidharth Shukla ने जब कहा था- 'लंबी है जिंदगी, फिर मिलेंगे' खूब वायरल हो रहा है उनका ये पुराना Video
मानों जैसे कल की ही बात हो: Sidharth Shukla के जाने से हर कोई है हैरान, छोड़ गए आंखों में आंसू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)