Dharmendra इस फिल्म के लिए हुए थे रिजेक्ट, Sadhna के साथ गंवा दिया था काम करने का मौका
हाल ही में सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस साधना के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी बताया है.
![Dharmendra इस फिल्म के लिए हुए थे रिजेक्ट, Sadhna के साथ गंवा दिया था काम करने का मौका Dharmendra was rejected for this film Dharmendra इस फिल्म के लिए हुए थे रिजेक्ट, Sadhna के साथ गंवा दिया था काम करने का मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/923bdaf9fef8f09a95fba3fd67c0e6a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता धर्मेंद्र आज भले ही फिल्मों में नजर नहीं आते हैं, लेकिन फैन्स से रूबरू होने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. कभी अपने फार्म हाउस की झलक दिखाते हैं तो कभी कहानियों के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने लगते हैं. अब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस साधना के साथ एक नई फोटो शेयर की है. इसके साथ ही एक दिलचस्प किस्सा भी बताया है.
View this post on Instagram
अभिनेता ने साधना के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 'लव इन शिमला' में उनके साथ काम करने का मौका गंवा दिया था. लेकिन बाद में उन्हें साधना के साथ फिल्म 'इश्क पर जोर नहीं' में देखा गया था. धर्मेंद्र के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में उनका रोमांटिक अंदाज सामने आ रहा है. वो फोटो को शेयर करने के साथ लिखते हैं, 'साधना एक बेहतरीन कलाकार और प्यारी इंसान हैं. मैंने उनके साथ फिल्म 'लव इन शिमला' में काम करने के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था लेकिन सिलेक्ट नहीं हुआ था. शराब पीते समय इस मखाने में जाम बदल जाता है.’
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र के रिजेक्ट होने के बाद जॉय मुखर्जी और साधना के साथ 'लव इन शिमला' बनाई गई थी. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म साल 1960 में रिलीज हुई थी, जबकि 'इश्क पर जोर नहीं' एक दशक बाद 1970 में रिलीज हुई थी. पहले भी धर्मेंद्र ने साधना के साथ फोटो शेयर की थी. धर्मेंद्र ने मई में साधना के साथ अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की थी और दुख व्यक्त किया था कि वह साधना के साथ केवल एक फिल्म में अभिनय कर पाए थे.
Terence Lewis ने Nora Fatehi को डांस करते हुए अपनी गोद में उठाकर किया प्यार का इजहार...!
OMG ये क्या? Sasural Simar Ka 2 एक्ट्रेस Tanya Sharma की कैसे कटी कलाई!, खुद बताई सच्चाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)