ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 25 जून को एक नई वेब सीरीज 'धूप की दीवार' स्ट्रीमिंग होने जा रही है. ये सीरीज पाकिस्तान की है. इस वेब सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर अहद रजा मीर और सजल अली लीड रोल में हैं, जोकि रियल लाइफ पति-पत्नी भी हैं. हाल में इसकी ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद पाकिस्तानी नागरिक सोशल मीडिया पर वबाल मचा रहे हैं. 


दरअसल, 'धूप की दीवार' की थीम भारत-पाकिस्तान के टकराव के रिश्तों के बीच एक प्रेम कहानी पर आधारित है. ट्रेलर को देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. सीरीज में सजल अली एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की बनी हैं और अहद एक भारतीय हिंदू लड़के हैं. दोनों के फौजी पिता भारत-पाकिस्तान के बीच हुई फायरिंग में देश के लिए जान दे देते हैं. 






इसके बाद दोनों अपने-अपने देश के मीडिया चैनलों पर एक-दूसरे देश के प्रति नफरत दिखाते हैं और बाद में दोनों में प्यार होता है. ट्रेलर के आखिरी में, अहद रजा मीर पाकिस्तानी लड़की सारा की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस सजल अली के लिए अंग्रेज़ी में गाना गा रहे हैं. इस गाने का मतलब है,'सारा गुस्सा मत करो, नहीं तो पूरा भारत और पाकिस्तान उदास हो जाएगा.'



मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के के प्यार की आलोचना


सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद पाकिस्तान में इस सीरीज को बैन करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया हैशटैग बैन धूप की दीवार ट्रेंड कर रहा है. ज्यादातर यूजर्स ने मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के के बीच प्यार की आलोचना कर हैं. किसी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान का अलग-अलग राष्ट्रवाद है, दोनों एक नहीं हो सकते. लोग इसके राइटर्स की भी आलोचना कर रहे हैं.


यहां देखिए लोगों के रिएक्शन


























ये भी पढ़ें-


Poovachal Khader Death: गीतकार पूवाचल खादर का कोरोना से निधन


Tom Alter Birth Anniversary: मिर्जा गालिब, लॉर्ड माउंटबेटन से लेकर महात्मा गांधी तक, टॉम ऑल्टर ने निभाए ये दमदार किरदार