प्रेग्नेंसी में देखिए कैसे अपना ख्याल रख रही हैं Dia Mirza, एक्सरसाइज और योग की वीडियो आई सामने
Dia Mirza Pregnancy: दीया मिर्जा ने अपने एक्सरसाइज और योग करने की वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें वह एक प्रोफेशनल ट्रैनर की गाइडेंस में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
![प्रेग्नेंसी में देखिए कैसे अपना ख्याल रख रही हैं Dia Mirza, एक्सरसाइज और योग की वीडियो आई सामने Dia Mirza doing exercises and yoga in pregnancy, watch video प्रेग्नेंसी में देखिए कैसे अपना ख्याल रख रही हैं Dia Mirza, एक्सरसाइज और योग की वीडियो आई सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/09101606/dia-mirza.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने एक्सरसाइज और योग रूटिन की क्लिप इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है. क्लिप में दीया एक प्रोफेशनल ट्रैनर की गाइडेंस में एक्सरसाइज, माइल्ड वेट ट्रेनिंग और योग करते हुए नजर आ रही हैं. दीया ने अभिनेता वैभव रेखी फरवरी में शादी की. इसके बाद से वह चर्चा में हैं. इसी महीने की शुरुआत में दीया ने प्रेग्नेंसी कन्फर्म की थी और बताया था कि वह और वैभव अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं.
इस अनाउंसमेंट के बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा कि उसने शादी करने से पहले न्यूज शेयर क्यों नहीं की. यूजर ने लिखा “यह बहुत अच्छा है, बधाई. लेकिन समस्या यह है कि उसने महिला के साथ जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ने की कोशिश की, वह शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस क्यों नहीं कर पाई? क्या शादी के बाद प्रेग्नेंट होना स्टीरियोटाइप नहीं है, जिसे हम फॉलो करते हैं? शादी से पहले महिलाएं प्रेग्नेंट क्यों नहीं हो सकती?”
View this post on Instagram
मेडिकल रीजन्स से प्रेग्नेंसी के बारे में पहले नहीं बताया यूजर को जवाब देते हुए दीया ने लिखा, “ इंटरेस्टिंग क्वेश्चन. सबसे पहले, हमने शादी इसलिए नहीं की है कि बच्चा पैदा होने वाला है. हम इसलिए शादी कर रहे हैं, क्योंकि हम अपना जीवन एक साथ बिताना चाहते थे. हम अपनी शादी का प्लान बना रहे थे तभी हमें होने वाले बच्चे के बारे में पता चला. इसलिए यह शादी प्रेग्नेंसी का रिजल्ट नहीं है. "
दीया ने आगे कहा " जब तक हमें इसके मेडिकल रीजन्स से सेफ होने के बारे में पता नहीं लगा तब तक हमने प्रेग्नेंसी को अनाउंस नहीं किया. यह मेरे जीवन की सबसे खुशी की खबर है. इसके लिए मैंने कई वर्षों तक इंतजार किया. मेडिकल रीजन्स के अलाव किसी भी दूसरे रीजन से मैं इसे नहीं छिपाना चाहती थी. " दीया और वैभव हाल ही में हनीमून पर गए थे. उनके साथ उनकी पहली शादी से हुई बेटी समैरा भी थी.
यह भी पढ़ें- एक ऐसी फिल्म जिसकी फीस को आज तक Hema Malini ने रखा हुआ है संभाल कर
कौन थी 'जेनिस', जिसकी वजह से Dev Anand ने साल 1971 में बनाई फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)