(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
25 साल की भतीजी के निधन से टूटीं Dia Mirza, अब तस्वीर शेयर कर लिखा- मुझे यकीन है वो हमेशा...
Dia Mirza Emotional Note: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी भतीजी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर काफी लंबा इमोशनल नोट लिखा है.
Dia Mirza Emotional Note For her Niece Tanya: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) के की भतीजी तान्या काकड़े (Tanya Kakade) का सोमवार सुबह निधन हो गया है. जिसके बाद से ही उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने खुद मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी शेयर की थी. तान्या के इस तरह चले जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है, क्योंकि तान्या अपनी उनके बेहद करीब थी. इस बात का अंदाज़ा आप दीया के इस लेटेस्ट इमोशनल नोट से लगा सकते हैं.
दीजा मिर्जा भतीजी तान्या की मौत के सदमें से बाहर नहीं निकल पा रही हैं और हर पल उन्हें याद कर रही हैं. यही वजह है कि दीया ने इंस्टाग्राम पर अपनी भतीजी तान्या संग एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में दीया मिर्जा तान्या के साथ पोज़ देती दिख रही हैं. वहीं इस फोटो के बैकग्राउंड में मुंबई का होटल ताज नजर आ रहा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए दीजा मिर्जा ने एक बहुती ही लंबा इमोशनल नोट लिखा है. दीया ने तान्या को याद करते हुए लिखा है कि मुझे याद है कि मुंबई में मेरे घर के गलियारों में 'दीया माशी' की चीख-पुकार जब भी तान्या मिलने आती थी...वो अपने साथ एक मासूमियत लेकर आई थी जो कभी-कभी गलत हो सकती थी, एक हँसी जो हमेशा खुशियां फैलाने वाली थी, एक जिज्ञासा जो प्रोत्साहित होने के योग्य थी और एक बहुत ही खास तरह का प्यार, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने दिल में रखती हूं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस (Dia Mirza) आगे लिखती हैं कि तान्या कई मायनों में मेरे लिए पहले जन्मे बच्चे की तरह थी, जबकि उसके लिए यह कभी आसान नहीं था. वह हमेशा हमारे पास थी और मुझे विश्वास करना होगा कि वह हमेशा से यह जानती थी उसे सुनना, उसका मार्गदर्शन करना, उसे बिगाड़ना, उसे डांटना इन सब के बाद उसने सिर्फ खुशियाँ दीं, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. उन्होंने अंतिम मैं ये भी लिखा कि मुझे विश्वास है कि तान्या हमेशा हमारे साथ रहेंगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि उसे उसकी शांति मिले... लव यू हमेशा तनु मां, आप हमारे जीवन में जो खुशी लाए, उसके लिए धन्यवाद.....