Dia Mirza On Near To Death Experience: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) के लिए साल 2021 बेहद खास और इमोशनल मोमेंट्स से भरा रहा है. इस साल की शुरूआत में वह बिजनेसमैन वैभव रेखी के संग शादी के बंधन में बंधी और साल के मिड में आकर वह बेटे अव्यान (Avyaan Rekhi) को जन्म दे कर मां बनीं. दीया के लिए सारे पल बेहद खास और इमोशसन्स से भरे रहे हैं. हालांकि, इसी साल उन्होंने मौत को भी करीब से देखा है.
दरअसल, दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने उस पल का जिक्र किया है जब उन्होंने मौत को करीब से देखा था. एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में दीया मिर्जा ने खुलासा किया कि जब वह 5 महीने की प्रेग्नेंट (Dia Mirza Pregnancy) थीं, तब उनकी हालत काफी खराब थी. आलम यह था कि वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बची थीं.
वह कहती हैं, 'मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में एपेंडेक्टोमी के लिए जाना पड़ा. मैं बाद में एक तेज फैलने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण अस्पताल के चक्कर काटने लगी थी और प्रेग्नेंसी के छठे महीने मैं सेप्सिस का शिकार हो गई थी. मुझे अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा क्योंकि मेरे प्लेसेंटा से रक्तस्राव शुरू हो गया था. यह एक मुश्किल समय था और मैं अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की आभारी हूं जिन्होंने हमारी जान बचाई.' इस दौरान दीया मिर्जा ने अपनी मदरहूड जर्नी और कोरोना काल में अपने अनुभव को भी साझा किया.
यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi Web Series: पंकज त्रिपाठी ने शुरू की 'क्रिमिनल जस्टिस' की शूटिंग, जल्द रिलीज होगा तीसरा पार्ट
जानकारी के लिए बता दें कि, 15 फरवरी, 2021 को दीया मिर्जा ने वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की. शादी के बाद दीया मिर्जा हनीमून के लिए मालदीव्स (Maldives) गई थीं. शादी के 3 महीने बाद ही 14 मई को दीया ने एक प्री-मैच्योर बेटे (Dia Pre-mature baby) को जन्म दिया. बेटा होने के 2 महीने बाद इसकी जानकारी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी.