एक्सप्लोरर
क्या कनिका की वजह से टूटी थी दीया-साहिल की शादी? एक्टर ने दी सफाई
एक्ट्रेस दिया मिर्जा और साहिल के अलग होने के पीछे लंबे समय से सस्पेंस बरकरार था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में लेखिका कनिका ढिल्लौं को इसके पीछे की वजह बताया गया था, लेकिन अब दोनों ने इस पर सफाई दी है.
![क्या कनिका की वजह से टूटी थी दीया-साहिल की शादी? एक्टर ने दी सफाई Dia Mirza Sahil Sangha saperation truth Kanika Dhillon gives clearity over the issue क्या कनिका की वजह से टूटी थी दीया-साहिल की शादी? एक्टर ने दी सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/16225625/DIA-MIRZA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने करियर में कई हिट मूवीज दी हैं, लेकिन फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म के कैरेक्टर आजतक लोगों की जुबान पर हैं, यहां तक कि ये भी कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म से ही प्यार की नई परिभाषा भी गढ़ी गई थी.
खैर, इसके बाद दीया मिर्जा ने अपने निजी जीवन पर ध्यान देने का फैसला किया था और प्रोडक्शन कंपनी बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट के सह-मालिक साहिल सांघा से शादी कर ली थी. हालांकि 2019 में दोनों ने अपने फैन्स को चौंका दीया जब दोनों ने एक साझा बयान में अपने रिश्ते को विराम देने की घोषणा की.
इसके बाद से ही मीडिया में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गईं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के अलग होने की मुख्य वजह साहिल का लेखिका कनिका ढिल्लौं के करीब जाना भी है, लेकिन अब दोनों की तरफ से इस पर सफाई आ गई है. साहिल अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारी सम्मानित सहकर्मी से संबंधित किसी भी कहानी में कुछ सच्चाई नहीं है. ये अप्रिय झूठ है. किसी व्यक्ति के निजी जीवन की कल्पना से पहले हम संयम और शालीनता के बुनियादी स्तर की उम्मीद करते हैं.'
दीया मिर्जा ने इस पर लिखा, 'मेरे साहिल से अलग होने की वजह स्पष्ट है और मीडिया के कुछ सेक्शन की सभी अटकलबाजियों को विराम देती हूं. गैर-जिम्मेदाराना होने का लेवल दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे ज्यादा दुखदायक है कि हमारी सहकर्मी के नाम को इसमें घसीटा जा रहा है. मेरे और साहिल के अलग होने के पीछ किसी तीसरे व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं है. मेरा मीडिया से अनुरोध है कि इस बार कुछ गोपनीयता के लिए अनुमति दें. आशा है कि वे इसका सम्मान करेंगे.'
दूसरी तरफ कनिका ने भी इन खबरों को दुख जताया था और कहा था कि वह अपने जीवन में कभी साहिल और दीया से नहीं मिलीं. इस पर भी दीया ने कनिका से माफी मांगी थी और इन खबरों को इग्नोर करने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें-
Kader Khan के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का निधन, कनाडा में ली अंतिम सांस
ब्लड कैंसर से पीड़ित किरण खेर, सितारों ने की जल्द ठीक होने की कामना
![क्या कनिका की वजह से टूटी थी दीया-साहिल की शादी? एक्टर ने दी सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02132556/Capture.jpg)
![क्या कनिका की वजह से टूटी थी दीया-साहिल की शादी? एक्टर ने दी सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02132629/article-2019821311323141551000.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जनरल नॉलेज
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)