मालदीव में पति के साथ हनीमून मना रही है दीया मिर्जा ने शेयर की सौतेली बेटी समायरा के साथ फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों मालदीव में हनीमून मना रही है. कुछ वक्त पहले दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी. दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी.
![मालदीव में पति के साथ हनीमून मना रही है दीया मिर्जा ने शेयर की सौतेली बेटी समायरा के साथ फोटो Dia Mirza shared a photo with her step-daughter samayra मालदीव में पति के साथ हनीमून मना रही है दीया मिर्जा ने शेयर की सौतेली बेटी समायरा के साथ फोटो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27191934/diya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपने बिजी शेड्यूल के चलते दीया और वैभव शादी के करीब 1 महीने बाद अपने हनीमून के लिए मालदीव गए है. इस दौरान दीया ने अपने कई बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. लेकिन हाल ही में दीया ने एक और फोटो शेयर की जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में दीया के साथ उनके पति की बेटी नजर आ रही है. इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दीया ने शेयर की समायरा के साथ फोटो
दीया की शेयर की गई इस फोटो में वो वैभव रेखी की बेटी समायरा के साथ पोज देती हुई दिख रही है. फोटो में दीया ने व्हाइट ड्रेस पहनी है जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रही है. और समायरा इस दौरान ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस पहने हुए नजर आई. फोटो को शेयर करते हुए दीया ने इसका क्रेडिट अफने पते वैभव को दिया है. वहीं दीया के फैन्स उनकी इस फोटो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं, साथ ही वो समायारा को अपने साथ ले जाने पर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वैभव से दीया ने दूसरी शादी की है
बता दें कि दीया ने इसस पहले भी अपनी कुछ बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी इन फोटोज ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. फैन्स को दीया का ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है. है. बता दें कि दीया ने वैभव से ये दूसरी शादी की है. अचानक शादी का फैसला बताकर दीया ने सभी को हैरान कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
रणबीर कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अंकल रणधीर कपूर बोले- वह अब पूरी तरह से ठीक है
ऋषि कपूर को डेट करने से पहले नीतू करती थीं उन्हें लड़कियों को इंप्रेस करने में मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)