बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी अपनी बेटी समैरा रेखी का जन्मदिन मनाते हुए भी हाल में ही दिखाई दिए. आपको बता दें कि समैरा के जन्मदिन पर दीया मिर्जा, वैभव रेखी के साथ उनकी पहली पत्नी सुनैना रेखी भी नज़र आईं. समैरा रेखी का जन्मदिन सभी लोग मनाते हुए दिखाई दिए. उनके चेहरे की खुशी ये दर्शा रही है कि समैरा रेखी अपनी सौतेली मां दीया मिर्जा अपने पिता वैभव रेखी और अपनी मां सुनैना रेखी के साथ बहुत खुश हैं.





सुनैना द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था जब उनकी बेटी समैरा ने अपना 12 वां जन्मदिन मनाया था. उस वीडिया में समैरा केक काटते समय दीया, वैभव और सुनैना को अपने साथ में खड़ा करती हैं. वीडियो में वैभव अपनी बेटी समैरा को बहुत ही प्यार से केक खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं सुनैना मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में समैरा के सभी दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं.





एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इसी साल 2021 में 15 फरवरी को मुंबई के बिजनेस मैन वैभव रेखी से शादी की थी. दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. ठीक उसके बाद दिया मिर्जा, वेभवी और समैरा रेखी साथ मालदीव की छुट्टी पर गई थीं.