Dia Mirza Vaibhav Rekhi Wedding: शादी के बाद दीया मिर्जा को प्रियंका चोपड़ा सहित इन बड़े सितारों ने दी खास अंदाज में बधाई
Dia Mirza Vaibhav Rekhi Wedding : दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को दोस्त और बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की. शादी के बाद दीया मिर्जा को सेलेब्स ने बधाई दी है. रितेश देशमुख, तापसी पन्नू, प्रियंका चोपड़ा, भूमि पेडनेकर और अदिति राव हैदरी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें प्यारे मैसेज के साथ बधाई दी.

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने मुंबई में 15 फरवरी को एक बेहद निजी तरीके से बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी कर ली. दीया मिर्जा की शादी की तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लाल सिल्क साड़ी दीया बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी.
मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, रितेश देशमुख समेत कई अन्य सेलेब्स ने दीया मिर्जा को शादी की बधाई दी. रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा,"बहुत बहुत मुबारक प्रिय दीया मिर्जा और वैभव रेखी, दोनों को शादीशुदा का जिंदगी मेरी अच्छे से बीते. खुशियों से भरी रहे. प्यार और स्वास्थ्य बना रहे"
Many Congratulations dearest @deespeak & #VaibhavRekhi - wishing you both a happy married life- filled with happiness, love and good health. https://t.co/Yb86U6jzGc
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 16, 2021
वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने लिखा,"मेरी प्रिय दीया और वैभव मुबारक हो. आगे का साथ अच्छे से बीते." दीया की शादी उनके बिल्डिंग के आगे ओपन गार्डन एरिया में हुई. गार्डन को फूलों से सजाया गया था.
मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, सोफी चौधरी, अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए दीया और वैभव को शादी की शुभकामना दी.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू और ताहिरा कश्यप ने भी उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी. तापसी ने लिखा,"दीया आपके लिए पूरी दुनिया का प्यार," ताहिरा ने दीया की पोस्ट पर दिल वाला इमोजी कमेंट किया.
प्रियंका समेत इन सेलेब्स ने किया विश
D & Vaibhav...So so happy for you. Congratulations to you both! Big hug and much love ????????
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 16, 2021

Dear Dia, so happy for u both! Biggg Congratulations! Wishin you both a lifetime of magic & love ... @deespeak #VaibhavRekhi ❤️????
— Rahul Dev (@RahulDevRising) February 16, 2021

Kareena Kapoor के लिए मां-पिता ने मांगी दुआ, चर्च के बाहर स्पॉट हुए Randhir Kapoor और बबीता
सुर्खियों में Dia Mirza की शादी का जोड़ा, बॉलीवुड की मस्तानी भी पहन चुकीं हैं सेम साड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

