डायना पेंटी ने लॉकडाउन और कर्फ्यू से निपटने के लिए 'कूल' ट्रिक्स बताए, पूल में Chill करते तस्वीर की शेयर
अभिनेत्री डायना पेंटी ने बुधवार को लॉकडाउन और कर्फ्यू से निपटने के लिए अपने स्ट्रेसबस्टर का खुलासा किया.
![डायना पेंटी ने लॉकडाउन और कर्फ्यू से निपटने के लिए 'कूल' ट्रिक्स बताए, पूल में Chill करते तस्वीर की शेयर Diana Penty shares beautiful photos chilling in pool gives tricks to get rid to lockdown and curfew डायना पेंटी ने लॉकडाउन और कर्फ्यू से निपटने के लिए 'कूल' ट्रिक्स बताए, पूल में Chill करते तस्वीर की शेयर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08193347/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री डायना पेंटी ने बुधवार को लॉकडाउन और कर्फ्यू से निपटने के लिए अपने स्ट्रेसबस्टर का खुलासा किया. उन्होंने साथ ही ड्राक ब्लू स्विमवियर में पुरानी फोटो पोस्ट की. उन्होंने फोटो के कैप्शन में सभी को सुरक्षित रहने की हिदायत दी और कहा, "और यह इस तरह से मैं कर्फ्यू, लॉकडाउन और इस पागल, गर्मी का सामना करती हूं.. बहुत खराब है कि यह एक थ्रोबैक है. "
अभिनेत्री ने कुछ समय पहले अपनी मलयालम पहली की घोषणा की थी, फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान हैं. फिल्म 'कॉकटेल' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली डायना पेंटी हर लुक को अच्छी तरह से कैरी करती हैं फिर चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न. डायना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से एक खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
आप सभी ने डायना को फिल्म 'कॉकटेल' में देखा होगा. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण थे. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी. वर्तमान में डायना को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण कई ऑफर्स मिल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)