क्या Aaradhya के जन्म के बाद Aishwarya Rai का करियर हुआ था प्रभावित, जानिए क्या सोचते हैं Abhishek Bachchan?
आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) के जन्म के बाद क्या ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का फ़िल्मी करियर प्रभावित हुआ था? इसका जवाब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने एक इंटरव्यू में दिया था.
![क्या Aaradhya के जन्म के बाद Aishwarya Rai का करियर हुआ था प्रभावित, जानिए क्या सोचते हैं Abhishek Bachchan? Did Aishwarya Rai Bachchan career took a backseat after Aaradhya birth, know what Abhishek Bachchan thinks क्या Aaradhya के जन्म के बाद Aishwarya Rai का करियर हुआ था प्रभावित, जानिए क्या सोचते हैं Abhishek Bachchan?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/74d0b618bfaa49cbf98a28c05f8ba3ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Bachchan-Abhishek Bachchan bonding: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने 2007 में शादी की थी. दोनों की नजदीकियां फिल्म गुरु (Guru) के सेट पर बढ़ी थीं और कुछ समय की डेटिंग के बाद इन्होंने एक-दूसरे से शादी कर अपना घर बसा लिया था. शादी के चार साल बीत जाने के बाद इनकी ज़िंदगी में नन्ही बेटी का आगमन हुआ था जिसका नाम इन्होंने आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) रखा. आराध्या के जन्म के बाद क्या ऐश्वर्या का फ़िल्मी करियर प्रभावित हुआ था?
इस सवाल का जवाब अभिषेक ने एक इंटरव्यू में दिया था. उन्होंने कहा था, जब वो (ऐश्वर्या) मां बनीं तो उनका करियर बैकसीट पर चला गया था. वो आराध्या के लिए सबकुछ करती हैं. आराध्या के जन्म के बाद से ही मीडिया ने उनकी आलोचना शुरू कर दी कि उनका वजन बढ़ गया है, उनके खिलाफ कई घटिया बातें लिखी गईं जिससे मैं बहुत अपसेट हुआ लेकिन ऐश्वर्या ने कुछ नहीं कहा. 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने मदरहुड पर कहा था, मैं अपना सारा वक्त आराध्या के साथ बिताती हूं और मेरे पास मेरी मर्जी से एक नैनी है. मैं ऐसे कई कमेंट्स पढ़ती हूं जिसमें लिखा होता है कि अरे इनके पास तो मदद करने वाले कई लोग होते होंगे लेकिन मैं लोगों का परसेप्शन समझती हूं और इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मैं ऐसी ही हूं और लाइफ में बिजी रहना मुझे पसंद है.
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था कि आराध्या की पढ़ाई-लिखाई से लेकर कई जिम्मेदारियां ऐश्वर्या ही उठाती हैं क्योंकि इस डिपार्टमेंट में वो थोड़े से कच्चे हैं. ऐश्वर्या आराध्या को नॉर्मल लाइफ देने की पूरी कोशिश करती हैं और उन्होंने आराध्या को इस बात का महत्व बखूबी समझाया हुआ है कि वो बच्चन परिवार का सदस्य होने के क्या मायने हैं.आपको बता दें कि आराध्या अब 9 साल की हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan ने 45 करोड़ में बेचा अपना आलीशान फ्लैट
बुर्ज खलीफा में फ़्लैट से लेकर करोड़ों की कार तक, इन हीरोइनों को मिले पतियों से महंगे-महंगे गिफ्ट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)