कॉमेडियन कपिल शर्मा(Kapil Sharma) ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अजय देवगन (Ajay Devgan)और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) बतौर गेस्ट कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आते हैं. इस दौरान कपिल इन दोनों ही स्टार्स से कुछ बेहद मजेदार सवाल करते हैं.
कपिल, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन से पूछते हैं कि, ‘आप दोनों बहुत फिट लग रहे हैं, लॉक डाउन में जिम ज्यादा किया या घर के काम करना पड़ गए आपको ?’. इस सवाल के जवाब में अभिषेक कहते हैं, ‘हमने कोरोना किया’. कपिल इसके बाद अभिषेक को इंडस्ट्री में 20 साल पुरे होने की बधाई देते हैं और बेहद कॉमिक अंदाज़ में पूछते हैं, ‘वैसे आपको पता था या हमने याद दिलवाया ?’ जिसके जवाब में अभिषेक कहते हैं, ‘जी मुझे पता था’.
इसके बाद कपिल अजय देवगन से पूछते हैं, ‘पाजी लॉकडाउन में कैसा रहा काम ?. जिसपर अजय सवाल करते हैं, ‘कौन सा काम’ तो कपिल उनसे फनी अंदाज़ में पूछते हैं, ‘सिंघम ने पोंछे-वोंछे तो नहीं मारे ?’. कपिल का यह सवाल सुन सभी लोग हंसने लगते हैं और अजय कहते हैं, ‘नहीं यार, पहले सोचा खाना-वाना बना लूं लेकिन मैने वो भी नहीं किया’.
इसके बाद जनता के सवालों का सिलसिला शुरू होता है. अजय देवगन से कपिल सवाल करते हैं, ‘कभी आपने चाय में बिस्किट डालकर चेक किया है कि कितनी देर में टूटता है ? जिसपर अजय कहते हैं, ‘हां मैने किया है’, जिसपर कपिल उनकी चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘इतने बड़े सुपरस्टार होकर आप ये सब काम कर रहे हैं’.
इसके बाद कपिल अगला सवाल अजय और अभिषेक दोनों से करते हैं कि, ‘क्या कभी किसी फिल्म को पैसे के लिए साइन किया है ?’ जिसके जवाब में दोनों ही स्टार्स हां कहते हैं. शो के दौरान अभिषेक यह भी बताते हैं कि एक समय अजय उनके घर के पास वाले नुक्कड़ पर बैठा करते थे, तब वह छोटे थे, अजय के इस गैंग का नाम ‘नुक्कड़ गैंग’ था और अजय तब ओपन एयर जीप में घूमा करते थे.
शो के दौरान कपिल, अजय और अभिषेक से ऐसे ही कुछ और भी फनी सवाल करते हैं लेकिन एक सवाल ऐसा है जिसे सुन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यह सवाल कपिल, अजय और अभिषेक दोनों से ही करते हैं और सवाल है, ‘सर..आपको बाथरूम तो नहीं आया’. जिस पर अजय और अभिषेक दोनों हां में सिर हिला देते हैं और फिर सभी (अजय, अभिषेक और कपिल) हंसते हुए वहां से निकल जाते हैं.
इसके अलावा कपिल अजय से पूछते हैं कि अफवाह है कि आपको ग्रैंड एंट्री की इतनी आदत हो गई है कि आप अपने घर में भी कभी-कभी पैराशूट से एंट्री लेते हैं. इसके जवाब में अजय मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं,पैराशूट से आऊंगा तो घर में घुसूंगा कहां से तो कपिल कहते हैं पाजी टेरेस भी तो आपका होगा, इतने अमीर हैं आप तो अजय कहते हैं-कभी किया होगा शायद.