महेश बाबू संग जमेगी आलिया भट्ट की जोड़ी! आरआरआर के बाद फिर एसएस राजामौली की फिल्म की बनेंगीं हीरोईन
खबर है कि आरआरआर के बाद अब एसएस राजामौली अपने अगले जंगल एडवेंचर प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट को फीमेल लीड रोल दे रहे हैं जिसमें वो महेश बाबू के अपोजिट नजर आएंगीं.
![महेश बाबू संग जमेगी आलिया भट्ट की जोड़ी! आरआरआर के बाद फिर एसएस राजामौली की फिल्म की बनेंगीं हीरोईन Did Alia Bhatt will pair up with Mahesh Babu in ss rajamouli next jungle adventure महेश बाबू संग जमेगी आलिया भट्ट की जोड़ी! आरआरआर के बाद फिर एसएस राजामौली की फिल्म की बनेंगीं हीरोईन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/83628cea9de0c1378a07fc3fbac37b36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की हीरोईन बनकर गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता का स्वाद चख रही है. अगर आलिया को इस वक्त बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कहा जाए तो कुछ गलत ना होगा. वहीं उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर लिया है. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में आलिया छोटे मगर अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. जिसमें जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन जैसे सितारे होंगें.
वहीं अब खबर है कि आरआरआर के बाद अब एसएस राजामौली अपने अगले जंगल एडवेंचर प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट को फीमेल लीड रोल दे रहे हैं जिसमें वो महेश बाबू के अपोजिट नजर आएंगीं. महेश बाबू साउथ के सुपरस्टार हैं उनकी क्यूटनेस पर लाखों लड़कियां फिदा है. साउथ इंडस्ट्री में वो सालों से हैं और उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. और अगर स्क्रीन पर आलिया के साथ उनकी जोड़ी आती है तो दर्शकों को खूब मज़ा आएगा.
रोल के लिए फिट हैं आलिया भट्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में फीमेल लीड रोल के लिए आलिया भट्ट को फिट माना जा रहा है. यही कारण है कि अब एसएस राजामौली उन्हें ही फिल्म की हीरोइन के तौर पर साइन करना चाहते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के बीच में शुरू होगी. रीयल जंगल में इसे फिल्माया जाएगा जिसकी तैयारियां कास्टिंग फाइनल होने के बाद शुरू कर दी जाएगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दोनों की जोड़ी से फिल्म को होगा फायदा
ये बात भी अनदेखी नहीं की जा सकती कि अगर आलिया भट्ट और महेश बाबू साथ में आएंगे तो फिल्म को काफी फायदा मिलेगा. दरअसल, आलिया की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ है और उनकी फैन फोलोइंग भी जबरदस्त है वहीं बात करें महेश बाबू की तो वो साउथ की फिल्मों की जान हैं और लोगों के दिलों में बसते हैं. ऐसे में अगर ये जोड़ी साथ में आती है तो फिर कमाई के मामले में फिल्म रिकॉर्ड बना सकती है.
ये भी पढ़ेंः अटैक ट्रेलरः गोलियों की तड़तड़ाहटा, धमाकों की गूंज और सुपर सोल्जर जॉन अब्राहम का धांसू एक्शन, जबरदस्त है अटैक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)