गुड न्यूज, सूरमा, सूरज पे मंगल भारी जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके और कई बेहतरीन पंजाबी गानों को बना चुके दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दिलजीत लेविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. लग्जरी गाड़ियों से लेकर महंगे शूज और कपड़ों के लिए दिलजीत हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उनके बारे में अक्सर ये सुनने में आता है कि उनके पास अपना प्राइवेट प्लेन है.




कुछ सालों पहले ये खबर उड़ी थी कि दिलजीत ने अपना प्राइवेट प्लेन खरीदा है जिसके बाद वह बेहद चर्चा में आ गये थे लेकिन दिलजीत ने इस बात की सच्चाई एक इंटरव्यू में बयां की थी. उन्होंने बताया था कि वह एक बार एक गाने की शूटिंग के लिए जिस जगह जा रहे थे वहां प्लेन नहीं जाता था इसलिए मेकर्स ने उनके लिए प्राइवेट प्लेन हायर किया. प्लेन में चढ़ते ही दिलजीत ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिख दिया, नई शुरुआत प्राइवेट प्लेन के साथ. इस पोस्ट के बाद ये मान लिया गया कि दिलजीत ने प्लेन खरीद लिया है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं था.



दिलजीत ने कहा कि इस बात का मैं खंडन करता तो लोग सोचते मैंने पब्लिसिटी के लिए प्राइवेट प्लेन वाली पोस्ट डाली थी इसलिए उन्होंने कोई सफाई नहीं दी. फिर उन्होंने पता लगाया तो मालूम चला कि प्राइवेट प्लेन खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है केवल एक बार पैसा देना होता है और फिर आप जब चाहो प्लेन आपको मिल जाता है. जब आप उसका यूज नहीं कर रहे होते हो तो प्लेन कंपनी उसका इस्तेमाल करती रहती है. दिलजीत ने बोला, मैंने कोई प्राइवेट प्लेन नहीं खरीदा था बस फोटो पोस्ट करने पर ही इतना हंगामा मच गया था तो सोचा पता कर लूँ इसे लेने में कितने खर्चने पड़ते हैं.