Disha Vakani in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या मेकर्स से पति की इन डिमांड्स के चलते वापसी नहीं कर पाईं 'दयाबेन', 5 साल से हैं शो से दूर!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: असल में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया था और तब एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ली थी. इसके बाद से अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है.
![Disha Vakani in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या मेकर्स से पति की इन डिमांड्स के चलते वापसी नहीं कर पाईं 'दयाबेन', 5 साल से हैं शो से दूर! Did Disha Vakani husband demand from makers kept her away from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Disha Vakani in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या मेकर्स से पति की इन डिमांड्स के चलते वापसी नहीं कर पाईं 'दयाबेन', 5 साल से हैं शो से दूर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/e2cb0c3c0a4d28743fbf8a42ccaa0dc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi), दया बेन बनीं दिशा वकानी (Disha Vakani), बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आदि शामिल हैं.
आज हम बात दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी की करेंगे जो साल 2017 से ही इस सीरियल में दिखाई नहीं दी हैं. असल में दिशा ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया था और तब एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ली थी. हालांकि, इसके बाद से अब तक उन्होंने इस टीवी सीरियल में वापसी ही नहीं की है.
आपको बता दें कि दिशा वकानी द्वारा निभाया गया दया बेन का किरदार घर-घर में पॉपुलर है. कहते हैं मेकर्स ने दिशा वकानी को मनाने और शो में वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश की थी लेकिन एक्ट्रेस के सामने किसी की एक ना चली. खबरें ऐसी भी आई थीं कि मेकर्स ने दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट भी तलाशना शुरू कर दिया था लेकिन दिशा की पॉपुलैरिटी और फिर इस रोल के लिए किसी अन्य एक्टर का ना मिलना मेकर्स के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा वकानी के हसबैंड आज भी सीरियल के मेकर्स के साथ कॉन्टेक्ट में हैं.
खबरों की मानें तो दिशा के सीरियल में कमबैक करवाने के एवज में उनके पति ने मेकर्स के सामने लंबी चौड़ी डिमांड्स रखी हैं. इसमें पहली डिमांड तो यही है कि दिशा को प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये फीस दी जाए. दूसरी डिमांड ये है कि एक्ट्रेस दिन में सिर्फ 3 घंटे ही काम करेंगी. तीसरी डिमांड ये है कि सेट्स पर दिशा की बेबी के लिए एक नर्सरी हो जहां बच्चा और नैनी रहेंगी. अब यह देखना मजेदार होगा कि मेकर्स दिशा के पति की यह डिमांड्स मानते हैं या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)