Katrina Kaif Breakup With Salman Khan For This Actor: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बीटाउन के ब्यूटीफुल कपल में से एक हैं. कटरीना और विक्की कौशल ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की है. अब दोनों ही अपने काम के साथ ही एक खूबसूरत पारिवारिक जिंदगी भी जी रहे हैं. आज हम आपको कटरीना की लव लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना कैफ की लाइफ में सलमान खान (Salman Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम शामिल है.
कैटरीना कैफ का नाम इंडस्ट्री की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. भले ही कैटरीना आज विक्की कौशल संग अपना सुखी पारिवारिक जीवन बिता रही हैं, लेकिन एक वक्त वो भी था जब उनका नाम सलमान खान संग जोड़ा गया था. सलमान खान और कटरीना कैफ ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'भारत', 'मैने प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
सलमान खान से बढीं नजदीकियां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'मैंने प्यार क्यों किया' मैं जब सलमान और कटरीना साथ काम कर रहे थे, तभी से उनके बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया था. सलमान और कटरीना के रिलेशनशिप के बारे में मीडिया में भी खूब खुलकर बातें हुए .हालांकि दोनों स्टार्स ने आजतक अपने रिलेशनशिप को आधिकारिक तौर पर जगजाहिर कभी नहीं किया, लेकिन इस बीच कैटरीना कैफ" href="https://www.abplive.com/entertainment/television/anupama-star-kavya-aka-madalasa-sharma-and-vanraj-sudhanshu-pandey-funny-reel-video-viral-2167188" data-type="interlinkingkeywords">कटरीना कैफ की लाइफ में एंट्री होती ही रणबीर कपूर की.
रणबीर कपूर को किया डेट
खबरों की मानें तो कटरीना और रणबीर फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में साथ नजर आए थे. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. कटरीना ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया और रणबीर संग रिलेशनशिप में आ गई. हालांकि रणबीर और कटरीना का ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला. रणबीर ने कटरीना को छोड़कर जल्द ही आलिया भट्ट से नजदीकियां बढ़ा लीं.
Anupamaa स्टार काव्या से वनराज ने पूछा ऐसा बेतुका सवाल, बिन बोले मदालसा ने कर दी बोलती बंद