Mouni Roy: पिछले 30 सालों से ज़ी टीवी भारतीय युवाओं को अपना सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए एक ग्लोबल मंच उपलब्ध करा रहा है. इस चैनल के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) ने जब साल 2009 में अपनी शुरुआत की, तो इसने देश में डांस की एक नई क्रांति ला दी थी. बीते 13 वर्षों में इस शो ने डांस को लेकर इंडिया की सच्ची लगन दिखाई. अपने दर्शकों को कुछ आकर्षक टीज़र्स के जरिए इस साल के जबरदस्त टैलेंट की झलक दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए अपना टॉप-रेटेड रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 शुरू किया है.


इस शो के लॉन्च से ही दर्शक हर हफ्ते यंग डांसिंग टैलेंट्स के शानदार एक्ट्स का जमकर मजा ले रहे हैं. इस वीकेंड भी दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जहां डीआईडी लिटिल मास्टर्स के एक स्पेशल चैलेंज वाले एपिसोड में जजों के साथ बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स - गीता कपूर(Geeta Kapoor) और टेरेंस लुइस (Terence lewis) भी नजर आएंगे. शूटिंग के दौरान जहां जजों और मेहमानों को सभी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आईं, वहीं गीता के चैलेंज पर आरव की कथकली परफॉर्मेंस ने मौनी का दिल जीत लिया. असल में, इस मनमोहक एक्ट के बाद मौनी (Mouni Roy) बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने आरव के द्वारा पेश किए गए डांस फॉर्म को इतना पसंद करने की वजह भी बताई.


पति से है खास कनेक्शन
मौनी ने बताया, ‘‘सबसे पहले तो मैं गीता मां का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने आरव को हम सभी के सामने कथकली परफॉर्म करने का चैलेंज दिया. मुझे लगता है कि दर्शकों को क्लासिकल डांस फॉर्म्स दिखाना हमारे लिए बहुत जरूरी है. हमारी संस्कृति बहुत सुंदर है और कथकली एक ऐसा डांस फॉर्म है, जिसमें आंखों से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए पूरी कहानी बयां करनी होती है. मेरे ख्याल से आरव ने आज डीआईडी लिटिल मास्टर्स में इस डांस के साथ पूरा न्याय किया है. मैं कहना चाहूंगी कि कथकली केरल के मलयाली भाषी दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र का आर्ट फॉर्म है और यह मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि केरल के एक व्यक्ति (अपने पति सूरज नांबियर का जिक्र करते हुए) भी मेरे दिल के बहुत करीब हैं.”


मौनी तो आरव की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रही हैं! तो आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और जजों द्वारा डीआईडी लिटिल मास्टर्स के कंटेस्टेंट्स को दी गई चुनौतियों का मजा लीजिए.


ये भी पढ़ें: Major: महेश बाबू और अदिवी सेष ने बताया साउथ सिनेमा पर क्यों नहीं हुआ कोरोना महामारी का असर


Sidhu Moose Wala: इन देशों में टूर करने वाले थे सिद्धू मूसेवाला, टिकट की बुकिंग भी हो गई थी शुरू