Malaika Arora Divorce: क्या मलाइका अरोड़ा को तलाक के बदले एलिमनी में Arbaaz Khan से 15 करोड़ रुपये मिले थे? ये है सच्चाई
Malaika Arora Divorce: शादी के पूरे 19 साल बाद साल 2017 में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे.
![Malaika Arora Divorce: क्या मलाइका अरोड़ा को तलाक के बदले एलिमनी में Arbaaz Khan से 15 करोड़ रुपये मिले थे? ये है सच्चाई Did Malaika Arora got 15 crores as alimony from Arbaaz Khan after divorce, Know the truth Malaika Arora Divorce: क्या मलाइका अरोड़ा को तलाक के बदले एलिमनी में Arbaaz Khan से 15 करोड़ रुपये मिले थे? ये है सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/79a5ee37102dea3087cbe807b29aa395_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. आपको बता दें कि पूरे 5 साल तक सीरियस रिलेशन में रहने के बाद मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म भी हुआ था.
आपको बता दें कि शादी के पूरे 19 साल बाद साल 2017 में मलाइका और अरबाज तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. शादी के 19 साल बाद तलाक लेने की खबर ने ना सिर्फ इनके फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था. हालांकि, एक और बात थी जिसे जानकर लोग चौंक उठे थे.
यह बात मलाइका की एलिमनी से जुड़ी हुई थी. जी हां, मलाइका और अरबाज के तलाक के बाद से ही ऐसी खबरें पढ़ने और सुनने को मिलने लगी थीं कि मलाइका ने अरबाज खान से बतौर एलिमनी 15 करोड़ की भारी भरकम रकम मांगी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया था कि अरबाज खान ने मलाइका को बतौर एलिमनी 15 करोड़ रुपये दिए हैं. हालांकि, इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इन्हें निराधार और कोरी अफवाह करार दिया था. यहां तक कि मलाइका अरोड़ा की वकील वंदना शाह (Vandana Shah) ने तो इस पूरे मसले पर कमेंट तक करने से ही मना कर दिया था.
बहरहाल, तलाक के बाद आज मलाइका और अरबाज अपनी-अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं अरबाज खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.
Malaika Divorce: अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा थीं खुश तो बेटे ने कही थी ये बड़ी बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)