सुशांत के घर 12 जून को क्या रिया चक्रवर्ती ने मंगवाया था केक? इस फोटो ने खड़े किए सवाल…
सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. जिसमें रिया केक के साथ फोटो खिचवाती दिख रही हैं. क्या 12 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर थीं? इस फोटो ने सभी के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में रोज कोई न कोई नया सवाल खड़ा होता नज़र आ रहा है. वहीं रिया चक्रवर्ती पर पिछले एक महीने से शक गहराया हुआ हैं. खासकर ड्रग्स की चैट सामने आने से रिया को लेकर ये पूरा मामला अब सीबीआई के साथ नारकोटिक्स ब्यूरो तक पहुंच गया है. हाल ही में एक नई बात सामने आई है जो रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर से सवालों के कठघरे में खड़ा करती है. सबसे अहम सवाल ये है कि क्या रिया चक्रवर्ती 12 जून को सुशांत सिंह के घर पर थीं? सोशल मीडिया पर रिया की वायरल हो रही इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सुशांत के घर की है.
वहीं रिया चक्रवर्ती इस बात पर टिकी हुई हैं कि वो 8 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर चली गई थीं और उसके बाद उन्होंने सुशांत का नबंर ब्लॉक कर दिया था. लेकिन रिया चक्रवर्ती की इस बात पर उनकी ही यह फोटो सवाल उठाने पर मजबूर कर रही है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 12 जून 2020 को रिया चक्रवर्ती ने ये केक किसके लिए मंगाया था?
सोशल मीडिया पर रिया की एक फोटो खूब वायरल हो रही है जो एक केक शॉप ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आपको बता दें ये फोटो 12 जून की हैं और खबरों की मानें तो यह फोटो रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया था. फोटो में रिया ने केक शॉप का शुक्रिया अदा करते हुए सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी का नाम भी लिया था.
सूत्रों के मुताबिक रिया की फोटो के ठीक पीछे जो जगह दिख रही है वो सुशांत के लिविंग रूम की है. घर के एक फ्रेम में एक एस्ट्रानॉट की तस्वीर लगी हुई है, जिसका किनारा ठीक वैसा ही है, जैसा सुशांत के लिविंग रूम में है. हालांकि ये फोटो पुरानी भी हो सकती हैं. शायद ये फोटो केक शॉप के प्रमोशन के लिए हों, जो रिया ने पहले ही खिंचवाई. लेकिन सच जो भी हो फिलहाल इस फोटो को लेकर सवाल तो उठ रहे हैं.