धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी का नाम इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार है. धरम पाजी ने हेमा मालिनी से साल 1980 में दूसरी शादी की थी. इससे पहले साल 1954 में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी. पहली शादी से धर्मेंद्र के घर चार बच्चों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां अजिता और विजेता का जन्म हुआ था. वहीं, हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने साल 1980 में दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी से ईशा देओल और अहाना देओल का जन्म हुआ था.


बहरहाल, आपको बता दें कि धरम पाजी और हेमा की शादी से ना सिर्फ एक्ट्रेस के फैन्स को झटका लगा था बल्कि खुद धर्मेंद्र के घर में भी काफी उठापटक मच गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि पिता धर्मेंद्र की दूसरी शादी की खबर सुनकर सनी देओल बेहद नाराज़ हो गए थे. कहते हैं कि सनी सीधे हेमा मालिनी के पास लड़ने के लिए भी पहुंच गए थे. हालांकि, सनी देओल की मां प्रकाश कौर की मानें तो इन बातों में कतई सच्चाई नहीं है.




प्रकाश कौर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैने अपने बच्चों को ऐसी परवरिश नहीं दी है कि वे इस तरह का कोई कदम उठाएं. वहीं, हेमा मालिनी भी सनी देओल के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बात कर चुकी हैं. 




 
हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तब सनी ही वे पहले शख्स थे जो उनका हालचाल लेने घर आए थे. हेमा के अनुसार, ‘सनी ने इस बात का भी ख़ास ख़याल रखा था कि मेरे चेहरे पर आई चोट की स्टिचिंग कौन डॉक्टर करने वाला है’. हेमा कहती हैं, ‘मुझे जब भी ज़रुरत होती है धरम जी और सनी, हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहते हैं, इस बात से आप मेरे और सनी के बीच की बॉन्डिंग को समझ सकते हैं’.
 


43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!


सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं