Salman Khan First Girlfriend: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि, आज हम बात कियारा की फिल्म ‘शेरशाह’ की नहीं बल्कि उनके सलमान खान (Salman Khan) के साथ कनेक्शन की करेंगे. जी हां, आप में से बहुत से लोगों को यह बात पता नहीं होगी लेकिन कियारा की फैमिली के सलमान की फैमिली के साथ बहुत अच्छे टर्म्स हैं. कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में कियारा ने खुद बताया था कि उनकी मां और सलमान खान साथ बड़े हुए हैं और अच्छे दोस्त हैं. 




 
कियारा के अनुसार, उनकी मां और सलमान साथ साइकिल चलाने जाया करते थे और अच्छे दोस्त थे. कियारा यह भी बताती हैं कि उनकी मौसी ‘शाहीन’ और सलमान खान एक समय एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं. कियारा के आनुसार, सलमान खान से मौसी शाहीन को उनकी मां ने ही मिलवाया था. कियारा के अनुसार, यह शायद उनकी मौसी और सलमान खान की पहली रिलेशनशिप थी और उनकी मौसी शाहीन ही सलमान की पहली गर्लफ्रेंड थी . आपको बता दें कि वो शख्स सलमान खान ही हैं जिन्होंने कियारा को अपना नाम आलिया से बदलकर कुछ और रखने को कहा था. 




 
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान कियारा आडवाणी के मेंटर भी हैं और उन्होंने ही नाम बदलने की सलाह एक्ट्रेस को दी थी. बताते चलें कि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ में कियारा ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया है. डिंपल चीमा परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड थीं जिन्होंने कारगिल युद्ध में कैप्टन बत्रा के शहीद होने के बाद शादी नहीं की और आज भी वो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की विधवा की तरह ही रहती हैं. बताते चलें कि फिल्म ‘शेरशाह’ में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Kiara Advani ने सफेद आउटफिट पहन दिखाई शोख अदाएं, तस्वीरें झट से हो गईं वायरल


Kabir Singh को जन्मदिन पर आई Preeti की याद, Shahid Kapoor को Kiara Advani ने भी दिया ऐसा जवाब