बॉलीवुड (Bollywood) के खलनायक यानि संजय दत्त (Sanjay Dutt) कई सालों से अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वहीं संजय दत्त जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते थे, उससे कहीं ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि संजय दत्त को नशे की आदत थी जिसकी वजह से वो रीहैब सेंटर की हवा भी खा चुके हैं. लेकिन कम लोगों को ही पता है कि अपनी इसी ड्रग्स की लत की वजह से संजय दत्त को कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था.



साल 1980 में सुभाष घई (Subhash Ghai) ने फिल्म 'हीरो' (Hero) डायरेक्ट की थी. खबरों की मानें तो सुभाष इस फिल्म में संजय को लेना चाहते थे. बताया जाता है कि सुभाष घई संजय दत्त की एक्टिंग के कायल थे, इसी वजह से उन्होंने संजय को फिल्म 'विधाता' और 'हीरो' के लिए साइन किया था. लेकिन तब तक संजय ड्रग्स के चक्कर में पड़ चुके थे. जब सुभाष घई ने फिल्म 'विधाता' की शूटिंग शुरू की तब संजय सेट पर लेट आया करते थे. सुभाष ने जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग खत्म की लेकिन संजय दत्त की देर से आने की आदत से परेशान होकर उन्होंने फिल्म 'हीरो' से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.



संजय दत्त के बाद सुभाष घई ने फिल्म 'हीरो' में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को साइन किया. इस फिल्म में दर्शकों ने जैकी को खूब प्यार दिया और जैकी बॉलीवुड के नए स्टार बन गए. फिल्म 'हीरो' के गाने और इसकी कहानी फैंस को आज भी याद है.