क्रिकेटर्स की वाइफ एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. इनमें से एक विराट कोहली की वाइफ और महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी भी हैं. लेकिन आज हम आपको इन दोनों के बारे में एक दिलचस्प फैक्ट बताने जा रहे हैं जो कि आप शायद ही जानते होंगे. क्या आप जानते हैं कि अनुष्का और साक्षी एक समय क्लासमेट्स रह चुकी हैं. जी हां सही पढ़ा आपने, इस बात का खुलासा खुद अनुष्का शर्मा ने 2012 में दिए इंटरव्यू में किया था.



दिलचस्प बात ये है कि दोनों भी इस बात से अनजान थीं लेकिन एक बार जब वह मिलीं तो उन्हें मालूम चला कि वो दोनों तो बचपन में साथ पढ़ चुकी हैं. अनुष्का ने उस इंटरव्यू में कहा था, साक्षी और मैं असम के एक छोटे से शहर में रहते थे, एक बार बातों ही बातों में जब उन्होंने बताया कि वो भी असम के उस शहर में रह चुकी हैं तो मैंने कहा मैं वहां रह चुकी हूं, इसके बाद उन्होंने उस स्कूल का नाम लिया जिसमें वो पढ़ने जाया करती थीं, मैंने उनसे कहा कि मैं भी उसी स्कूल में जाती थी.



इसके बाद मैंने स्कूल की वो फोटो ढूंढ निकाली जिसमें साक्षी परी की ड्रेस में तो मैं घाघरा पहनकर खड़ी थी क्योंकि मुझे माधुरी दीक्षित बेहद पसंद हुआ करती थीं, साक्षी बहुत ही मज़ाकिया थीं. साक्षी ने 2010 में महेंद्र सिंह धोनी से शादी की थी. इसके बाद वह 2015 में बेटी जीवा की मां बनी थीं. वहीं अनुष्का की बात करें तो उन्होंने दिसंबर, 2017 में विराट कोहली से इटली के टस्कनी में शादी की थी. अनुष्का 11 जनवरी को मां बनी हैं. उन्होंने मुंबई में बेटी को जन्म दिया है जो कि उनकी पहली संतान हैं.