Who is Patralekha: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर राजकुमार राव अपनी लॉग्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. हाल ही में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है. हर तरफ राजकुमार और पत्रलेखा की शादी को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, राजकुमार के बारे में तो हर कोई जानता है, कि कैसे उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की, कितना स्ट्रगल किया लेकिन कम ही लोग हैं जो पत्रलेखा के बारे में जानते हैं. आज इस खास पेशकश में हम आपको राजकुमार राव की नई नवैली दुल्हन पत्रलेखा के बारे में बताने वाले हैं.




About Patralekha: FTII की एक एक्स स्टूडेंट, अन्विता पॉल, जिन्हें हम पत्रलेखा के नाम से बेहतर जानते हैं, पत्रलेखा पॉल का जन्म साल 1990 में मेघालय के शिलांग में हुआ था. उनके पिता एक चार्टेड ऑकउंटैंट थे, जो हमेशा चाहते थे कि पत्रलेखा भी इसी प्रोफेशन में अपना करियर बनाए. पत्रलेखा की मां एक हाउस वाइफ थीं. उनके एक भाई है जिसका नाम अग्निश पॉल हैं. पत्रलेखा को एक्टिंग में दिलचस्पी थी, वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए वो मुंबई आ गईं. उन्होंने खुद को FTII में नामांकित कर लिया. इस तरह उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ.




Love story of Patralekha and Rajkumar Rao: मुंबई आकर पत्रलेखा ने अपने करियर की शुरुआत हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिटी लाइट्स' से की थी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में थे. फिल्म को क्रिटिकली और दर्शक ने काफी पसंद किया था. राजकुमार और पत्रलेखा साल 2010 से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. राजकुमार ने पहली बार पत्रलेखा को एक विज्ञापन फिल्म में देखा था. उन्हें देखते ही राजकुमार ने सोचा कि एक दिन वो उनसे मिलेंगे. वहीं, पत्रलेखा ने जब राजकुमार को फिल्म 'लव सेक्स ओर धोखा' में देखा. तो उन्हें लगा कि फिल्म के किरदार की तरह ही राजकुमार होंगे. हालांकि, दोनों की किस्मत एक साथ ज़ुड़ी हुई थी. कई सालों बाद भी दोनों का प्यार ज़रा भी कम नहीं हुआ है और आज दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.


यह भी पढ़ेंः


Rajkummar Rao and Patralekhaa Marriage: एक दूजे के हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा, सामने आईं शादी की पहली तस्वीरें


Rajinikanth की आंखों में आ गए थे आंसू, फिल्म Annaatthe के निर्देशक Siva की जमकर तारीफ